कोलंबो। IND W vs PAK W : वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 43 ओवर्स में 159 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए सिर्फ सिद्रा अमीन ही बड़ी पारी खेल सकीं। सिद्रा ने 81 रनों की पारी खेली। भारत के लिए क्रांति गौड और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही भारतीय टीम दो मैचों से चार पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
भारत ने क्रिकेट में लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को मात दी है। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को मेंस एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था। अब मेंस टीम की तर्ज पर वीमेंस टीम ने भी पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है।
Deepti Sharma adds to the wickets tally! 💪
Vice-captain Smriti Mandhana with the catch! 🙌#TeamIndia pick up their 5⃣th wicket!
Updates ▶️ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 | @Deepti_Sharma06 | @mandhana_smriti pic.twitter.com/FycWtjRrMj
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
सिद्रा-नतालिया ने संभाली पारी
महज 26 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके थे। यहां से टीम के लिए सिद्रा अमीन और नतालिया परवेज ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को आगे बढ़ाया। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ा क्रांति गौड ने। क्रांति ने 33 रनों के स्कोर पर नतालिया परवेज को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। इसके बाद छोटे-छोटे अंतराल के बाद पाकिस्तान के विकेट गिरते चले गए।
Deepti Sharma 🤝 Sneh Rana
Off-spinners doing the magic ✨
🔙 to 🔙 wickets for #TeamIndia
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 | @Deepti_Sharma06 | @SnehRana15 pic.twitter.com/n052snOW8F
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
IND W vs PAK W मुकाबले में 248 रन का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम 10 ओवर के पावरप्ले-1 में 2 विकेट गंवाकर 25 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में भारत ने रिव्यू लिया लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर मुनीबा अली रन आउट हो गईं। इस दौरान काफी कंट्रोवर्सी भी हुई लेकिन मुनीबा को पवेलियन लौटना पड़ा।
8वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली। इस ओवर की तीसरी बॉल पर क्रांति गौड़ ने पाकिस्तान की दूसरी ओपनर सदफ शमास को क्रांति गौड़ ने अपनी ही बॉल पर कैच किया। शमास 6 रन बनाकर आउट हुईं। पहले 10 ओवर्स में पाकिस्तान की टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करती दिखाई दी।
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!#TeamIndia post 2⃣4⃣7⃣ on the board with a strong finish! 👏
4⃣6⃣ for Harleen Deol
3⃣5⃣* for Richa Ghosh
3⃣2⃣ for Jemimah Rodrigues
3⃣1⃣ for Pratika RawalOver to our bowlers! 👍
Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/ImHZyMBY6m
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
भारत ने पाकिस्तान को दिया 248 रन का लक्ष्य
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में IND W vs PAK W मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का लक्ष्य रखा। कोलंबो में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्ज (32) और प्रतिका रावल (31) ने अहम योगदान दिया।
An Impactful knock 👏
Richa Ghosh’s quick-fire cameo of 35*(20) provided the final flourish to #TeamIndia‘s innings 🚀
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @13richaghosh pic.twitter.com/3QngIjfF4J
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
निचले क्रम में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट झटके।
Final 1⃣0⃣ overs coming up!#TeamIndia are 172/5 with Deepti Sharma and Sneh Rana at the crease! 💪
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3bfB#WomenInBlue | #CWC25 | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/y2j8MFk7UQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
टॉस के दौरान हुई बड़ी गलती
IND W vs ENG W: टी20 सीरीज का शेड्यूल और टीम घोषित, एक टेस्ट मैच भी होगा
IND W vs PAK W मुकाबले की शुरुआत में ही एक अजीब घटना देखने को मिली। टॉस के दौरान रेफरी की गलती के चलते भारत टॉस हार गया। दरअसल, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला था और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने “टेल्स” कहा। सिक्का “हेड्स” पर गिरा, लेकिन साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को “हेड्स” समझ लिया और पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित कर दिया।
Rohit Sharma से इस कारण छीनी वनडे की कप्तानी, ये रहे 5 बड़े कारण
हरमनप्रीत ने फातिमा सना से नहीं मिलाया हाथ
टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नाराज़ दिखीं। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। यह घटना मेंस एशिया कप की याद दिलाती है, जब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बावजूद PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नतीजतन, टीम को खिताब जीतने के बावजूद बिना ट्रॉफी के ही लौटना पड़ा था।
Asia Cup : ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाया पाकिस्तान का सिरदर्द, नकवी पर भड़के अख्तर-अफरीदी
IND W vs PAK W : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिद्रा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डियाना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।