IND-W vs IRE-W : तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड का 3-0 से सफाया

0
113
IND-W vs IRE-W
Advertisement

राजकोट। IND-W vs IRE-W : तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे IND-W vs IRE-W मैच में भारतीय विमेंस टीम ने आयरलैंड पर 304 रनों की विशाल जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 435 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो भारत की तरफ से किसी भी वनडे में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 31.4 ओवर्स मेें 131 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। भारत के लिए मुकाबले में दिप्ती शर्मा ने 3 और तनुजा कंवर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में आयरलैंड की शुरूआत ही खराब रही। 435 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड को शुरूआती झटके लगे। महज 24 रनों के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर चुके थे। गैबी लेविस और कॉल्टर राइली सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सारा फोर्ब्स और ओरला प्रैन्डरगैस्ट ने 64 रनों की साझेदारी की। 88 रनों के स्कोर पर आयरलैंड को तीसरा झटका लगा। लेकिन इसके बाद बाकी के 7 खिलाड़ी महज 43 रन जोड़कर आउट हो गए। आयरलैंड की पूरी पारी 131 रनों पर ही सिमट गई।

टीम इंडिया ने खड़ा किया रनों का पहाड़

IND-W vs IRE-W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे IND-W vs IRE-W वनडे में रिकॉर्ड बुक ही बदल डाली। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 435 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। यह भारत का वनडे में सबसे बड़ा और वर्ल्ड में चौथा सर्वाधिक स्कोर है। इतना ही नहीं पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। प्रतिका ने 154 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 135 रनों की पारी खेली। इस दौरान स्मृति ने 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जो महिला क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक है।

महिला क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2018 में आयरलैंड के ही खिलाफ 491 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने इस सीरीज में दो दिनों में दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले। रविवार को दूसरे IND-W vs IRE-W वनडे में भारतीय टीम ने 370 रन स्कोर खड़ा किया था। वहीं आज बुधवार को 435 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला।

आयरलैंड को 436 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने बुधवार को राजकोट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन स्कोर खड़ा किया और आयरलैंड को 436 रन का टारगेट दिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक लगाया। मंधाना ने 80 बॉल पर 135 रन और प्रतीका ने 129 बॉल पर 154 रन बनाए। ऋचा घोष ने 59 और तेजल हसबनिस ने 28 रनों की पारी खेली।

BCCI सख्ती के मूड में, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर लागू होंगी बंदिशें

IND-W vs IRE-W : दोनों टीम की प्लेइंग

भारत महिलाः स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, मिन्नू मणि, तितास साधु और तनुजा कंवर।

आयरलैंड महिलाः गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और अलाना डाल्जेल।