IND W vs ENG W: इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास, बनाई 3-1 की बढ़त

626
IND W vs ENG W team india won historic series vs england, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हरा दिया है। पहले तीन में से दो मैच को अपने नाम करने वाली हरमनप्रीत कौर की टीम ने चौथे मुकाबले में भी जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम ने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ही है। मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए। टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड को दो से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में हराया है। इससे पहले सभी 6 बार इंग्लैंड को जीत मिली थी।

भारतीय स्पिनर्स के सामने फेल हुई इंग्लैंड की बैटिंग

IND W vs ENG W इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाज शुरुआत से ही दिक्कत में दिखीं। 20 साल की श्री चरणी ने तीसरे ही ओवर में डेनियम व्याट हॉग को आउट कर दिया। बैटिंग पावरप्ले में 2 विकेट पर इंग्लिश टीम 38 रन ही बना पाई। दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफी डंक्ले 19 गेंद पर 22 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के रन रेट को एक बार भी 7 के ऊपर नहीं जाने दिया। कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में सोफी इक्लेस्टोन (16) और इस्सी वोंग (11) ने मिलकर 16 रन बना दिए। इससे टीम 116 रनों तक पहुंच गई। भारत की तरफ से राधा यादव ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। श्री चरणी को भी दो सफलताएं मिली।

ICC Rankings में ‘टॉप से बॉटम’ तक बदलाव, शुभमन गिल और आकाशदीप की लंबी छलांग; बुमराह नं. वन

मुश्किल पिच पर भारतीय बैटर्स ने हासिल किया लक्ष्य

पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी लेकिन शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया। IND W vs ENG W चौथे मुकाबले में उन्होंने आते ही चौकों की बरसात कर दी। दूसरे ओवर में उन्होंने लॉरेन फिलर के खिलाफ तीन चौके मारे। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट पर 53 रन था। उसने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। 7वें ओवर में चार्ली डीन ने शेफाली को आउट कर दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर 31 रन ठोके। स्मृति मंधाना ने 32 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए। अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबादा 24 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत को 17वें ओवर में जीत मिली। राधा यादव को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

https://fitsportsindia.com/cricket/womens-cricket/ind-w-vs-aus-w-1st-t-20-smriti-mandhana-became-fourth-indian-player-to-score-3000-t20i-runs-joins-virat-rohit-sharma-in-elite-list/

Share this…