लंदन। IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना मैच विनर साबित हुईं और उन्होंने शतक जडक़र टीम को जीत दिलाई। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम सिर्फ 133 रन बना सकी। भारतीय महिला टीम की टी20 इंटरनेश्नल क्रिकेट में ये चौथी सबसे बड़ी जीत है।
Smriti Mandhana’s stylish 💯 and Shree Charani’s 4️⃣-wicket haul on debut gets India a big win in the T20I series opener 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/b9y6jrWEln pic.twitter.com/QaT1Qwc31j
— ICC (@ICC) June 28, 2025
भारतीय महिला टीम ने कर दिखाया कमाल
IND W vs ENG W इस मैच में 200 प्लस रनों का स्कोर बनाकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम महिला टी20आई क्रिकेट में पहली ऐसी फुल मेंबर टीम बन गई है, जिसने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 200 प्लस रनों का स्कोर बनाया है। इससे पिछले मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रनों का स्कोर बनाया था। इंडोनेशिया और अर्जेंटीना की टीमें भी महिला टी20आई क्रिकेट के लगातार दो मैचों में 200 प्लस रनों का स्कोर बना चुकी हैं। लेकिन ये दोनों फुल मेंबर टीमें नहीं हैं।
A swashbuckling knock earns Smriti Mandhana her maiden T20I century against England 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/b9y6jrWEln pic.twitter.com/AAf7iRx5Q8
— ICC (@ICC) June 28, 2025
मंधाना और शैफाली ने दी ठोस शुरूआत
इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट ने टॉस जीतकर IND W vs ENG W इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। पहले विकेट के लिए भारतीय प्लेयर्स के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई और इसी से बड़े स्कोर की नींव रख दी गई। शेफाली अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाईं और वह 22 रन बनाकर आउट हो गईं।
Fifa Club World Cup: पाल्मेरास क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, अब चेल्सिया से होगा कड़ा मुकाबला
स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत मिली जीत
इसके बाद तीसरे नंबर पर हरलीन देओल बल्लेबाजी करने के लिए आईं। उन्होंने 23 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौक शामिल रहे। दूसरी तरफ कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इंग्लैंड महिला टीम के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने 66 रन बनाए। उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। IND W vs ENG W मैच में टीम के लिए दूसरा हाईएस्ट स्कोर 12 रन रहा, जो एम अर्लॉट ने बनाया था।