मुंबई। IND W vs ENG W: एक ओर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिया था, इसके बाद तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन चौथा मुकाबला फिर से भारत ने अपने नाम कर 3-1 से बढ़त बना ली है। इस बीच भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट की टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है।
6 दिसंबर को होगा पहला मुकाबला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हुआ है। IND W vs ENG W टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की महिला स्रि5केट टीम भारत का दौरा करने वाली है। सीरीज का तीनों मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 10 दिसंबर को होने वाला है।
IPL 2024: कुल 1166 रजिस्ट्रेशन, 25 खिलाड़ियों ने रखा 2 करोड़ का बेस प्राइज; इनमें चार भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच
टी20 मैचों के अलावा IND W vs ENG W के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच होने वाला है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
IND vs SA: मो. शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई ने छिपाया बड़ा राज, अब सामने आया सच
IND W vs ENG W टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।
IND W vs ENG W टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।