IND W vs ENG W: हरमनप्रीत का शतकीय तूफान और क्रांति का रिकॉर्ड तोड़ स्पैल, जीत बनी यादगार

510
IND W vs ENG W historical series win for team india over england, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND W vs ENG W खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में जहां हरमनप्रीत कौर ने शतक (102) जड़ा, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतकीय (50) पारी खेली। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 18 गेंदों में 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत का स्कोर 318 तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में क्रांति गौड़ ने ऐतिहासिक स्पेल डाला और 6 विकेट हॉल किया। इंग्लैंड 305 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा 7वां वनडे शतक

IND W vs ENG W इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 318 रन बनाए थे। प्रतिका रावल (26), स्मृति मंधाना (45) और हरलीन देओल (45) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। ये हरमनप्रीत का वनडे में 7वां शतक है, वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब सिर्फ स्मृति मंधाना से पीछे हैं। हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा वनडे शतक के मामले में मिताली राज की बराबरी की। भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक स्मृति के नाम हैं, उनके इस फॉर्मेट में 11 शतक हैं। हरमनप्रीत कौर को तीसरे वनडे और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।

महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी

हरमनप्रीत महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। IND W vs ENG W मुकाबले में उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 82 गेंदों में शतक जमाया। वह 2024 में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर चुकी हैं। भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं। स्टार सलामी बल्लेबाज मंधाना ने इसी साल राजकोट में आयरलैंड के विरुद्ध 70 गेंदों में सैकड़ा लगाने का कारनामा आंजाम दिया था।  साथ ही हरमनप्रीत (4069) वनडे में चार हजारी बन गई हैं। उन्होंने अपने 149वें मैच में 4000 रन का आंकड़ा पार किया।

भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिखी इंग्लैंड की टीम

319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। IND W vs ENG W इस मुकाबले में क्रांति गौड़ ने भारत को कमाल की शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में टैमी ब्यूमोंट (2) को पवेलियन भेजा। अपने अगले और पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने दूसरी ओपनर एमी जोंस (4) को भी सस्ते में आउट किया। इसके बाद एम्मा लैम्ब (68) और कप्तान नताली सिवर (98) के बीच 162 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को शुरूआती झटकों से उबारा। इस साझेदारी को नल्लपुरेड्डी चराणी ने तोड़ा, उन्होंने लैम्ब को बोल्ड किया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने कप्तान सिवर को कैच आउट कराया।

PAK vs BAN: एक सप्ताह में दो सीरीज जीतकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का हुआ बेडा गर्क

क्रांति गौड़ का ऐतिहासिक स्पेल, खास क्लब में शामिल

IND W vs ENG W इस मैच में क्रांति ने 9.5 ओवरों के अपने स्पेल में 52 रन देकर 6 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट मैच में 6 विकेट लेने वाली क्रांति भारत की चौथी महिला प्लेयर बन गई हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे अच्छा स्पेल डालने वाली प्लेयर्स

ममता माबेन: 6 विकेट (2004)

दीप्ति शर्मा: 6 विकेट (2016)

झूलन गोस्वामी: 6 विकेट (2011)

दीप्ति शर्मा: 6 विकेट (2024)

क्रांति गौड़: 6 विकेट (2025)

Share this…