IND W vs ENG W: हरमनप्रीत के धमाकों में उड़े अंग्रेज, 23 साल बाद जीती भारत ने सीरीज

0
2004
IND W vs ENG W Harmanpreet blasted against England, India won the series after 23 years

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत ने 111 गेंदों पर ठोके 143 रन 

नई दिल्ली। IND W vs ENG W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की 143 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हांसिल कर ली है।

इस मैच में हरमनप्रीत ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। हरमनप्रीत ने 111 गेंदों पर 143 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी इस यादगार पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। कैंटरबरी में हुए वन-डे सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने करीब 23 साल का इंतजार भी खत्म कर दिया और 1999 के बाद इंग्लैंड की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज फतेह की है।

T20 World Cup 2022: नई जर्सी पहनकर इतरा रहे थे पाक क्रिकेटर..”हो गई जग हंसाई”!

भारतीय महिला टीम को इस IND W vs ENG W मुकाबले में पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिला। टीम ने पांच विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिला टीम का विदेशी सरजमीं पर यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। वनडे क्रिकेट में चौथी बार भारतीय टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। भारत ने इस साल दो बार वनडे फॉर्मेट में 300 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।

WTC Final: इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी

हरलीन देओल के अर्धशतक का भी जीत में रहा योगदान

मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी के अलावा हरलीन देओल ने अर्धशतक जमाया। देओल ने 72 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 58 रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत 40 रनों का योगदान दिया। हालांकि हरमनप्रीत ने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान मंधाना के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की। भारत से मिले 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई।

स्मृति मंधाना ने वन-डे में पूरे किए अपने 3 हजार रन

IND W vs ENG W सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। टीम को 12 रनों के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। शेफाली महज 8 रन बनाकर आउट हो गईं। स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। भाटिया 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं। वहीं स्मृति मंधाना ने 40 रनों का योगदान दिया, मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए।

Doping: एशियन गेम्स गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट डोप टेस्ट में फेल, 2 साल का बैन

इसके बाद हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। हरलीन के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ 50 रनों की साझेदारी की। पूजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं दीप्ति शर्मा के साथ हरमनप्रीत ने 71 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत और दीप्ति की जोड़ी ने आखिरी के चार ओवरों में 71 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 333 तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here