IND W vs ENG W: अजेय बढ़त से चूकी भारतीय महिलाएं, 5 रनों से मिली हार; अगले मुकाबले तक बढ़ा इंतजार

402
IND W vs ENG W england won by 5 runs in 3rd odi, latest sports update
Advertisement

ओवल। IND W vs ENG W: लंदन के द ओवल में खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 रन से करीबी हार मिली। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 171 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए इसे रोमांचक बना दिया है। सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम ने दमदार जीत हासिल की थी। वहीं तीसरे मैच में भी अगर टीम इंडिया बाजी मारती तो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

मंधाना का बल्ला चमका, हरमनप्रीत फिर नाकाम

IND W vs ENG W तीसरे टी20 में जीत के लिए भारतीय महिला टीम ने अपना पूरा जोर लगाया था। मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड की लॉरेन बेल द्वारा फेंके गए इस ओवर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना की। इस तरह टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंच कर मैच हार गई। हालांकि टीम इंडिया के लिए बार फिर से ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा। मंधाना ने 49 गेंद में 56 रनों की पारी खेली। वहीं पहले दो मैचों में नाकाम रहने वाली शेफाली वर्मा ने भी तेज तर्रार पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 25 गेंद में 47 रन कूटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 चौके भी उड़ाए।

साझेदारी टूटते ही हावी हुई इंग्लिश गेंदबाज

शेफाली और मंधाना के बीच के पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, जैसे ही इन दोनों की जोड़ी टूटी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस दिया। जेमिमा रोड्रिग्स (20) और हरमनप्रीत कौर (23) ने जरूर 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से छोटी-छोटी पारियां खेली, लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई। IND W vs ENG W दूसरे टी20 में दमदार खेल दिखाने वाली अमनजोत कौर (7) का भी बल्ला नहीं जबकि ऋचा घोष (7) भी कमाल नहीं कर पाई।

IND vs ENG : 407 रनों पर सिमटी इंग्लैंड, सिराज को 6 विकेट, भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त

इंग्लैंड की सोफिया ने की तूफानी बल्लेबाजी

इससे पहले स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले (53 गेंदों पर 75 रन) और डेनिएल व्याट-हॉज (42 गेंदों पर 66 रन) ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर में 137 रन जोडक़र इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बाकी बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। यही कारण है कि इंग्लैंड IND W vs ENG W इस मैच में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 171 रन ही बना सकी। वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा श्री चरानी ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए।

Share this…