लंदन। IND W vs ENG W टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में उतरेगी। टीम की नजरें अपना दबदबा कायम रखते हुए अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का शानदार अंत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने शुरुआती मैचों में बल्ले और गेंद ने कमाल दिखाया, लेकिन चौथे मैच में उसकी फील्डिंग भी शानदार रही जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में श्रृंखला जीतने में सफल रही।
3️⃣0️⃣0️⃣ reasons to Smile 😊@Deepti_Sharma06 reflects on her journey to 300 International wickets and joining the legendary @JhulanG10 in a special club 🙌 – by @jigsactin
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ENGvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2025
3-1 से सीरीज कब्जा चुका है भारत
IND W vs ENG W तीसरे मैच में अरुंधति रेड्डी के सीमा रेखा पर लिए गए तीन शानदार कैच और राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया और फिर यह मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल की। टी20 श्रृंखला में मिली इस जीत से भारत ने तीन मैच की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी पुख्ता तैयारी का भी सबूत पेश किया। भारतीय टीम अब वनडे श्रृंखला में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
𝑯𝒖𝒏𝒈𝒆𝒓. 𝑷𝒂𝒔𝒔𝒊𝒐𝒏. 𝑫𝒆𝒅𝒊𝒄𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏. 𝑷𝒆𝒓𝒇𝒐𝒓𝒎𝒂𝒏𝒄𝒆
A special first & sweet taste of Victory ✌️ 🙌
From an inspiring huddle speech to unforgettable memories 👌👌
Celebrating #TeamIndia‘s historic T20I series win in England 👏 – By @jigsactin#ENGvIND pic.twitter.com/P269ZEP5uM
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2025
आज की जीत बढ़ाएगी भारत का आत्मविश्वास
अंतिम मैच में जीत से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 4-1 की बढ़त मिल जाएगी और इंग्लैंड का आत्मविश्वास भी डगमगा जाएगा। भारतीय पुरुष टीम ने पिछले सप्ताह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में यादगार जीत हासिल की थी और महिला टीम भी उसी मैदान पर जीत की लय बरकरार रखने के लिए उत्सुक होगी। भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं और IND W vs ENG W श्रृंखला में अब तक स्पिनरों के खिलाफ 22 विकेट गंवा चुके हैं।
T20 WC 2026 में इटली की एंट्री, पहली बार किया क्वालीफाई, रच दिया इतिहास
मंधाना का बल्ला भी दिखा रहा है कमाल
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में भारत के स्पिन आक्रमण का सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन गई है। बल्लेबाजी विभाग में स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। जेमिमा रोड्रिग्स मध्यक्रम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन हरमनप्रीत अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखीं और IND W vs ENG W वह वनडे श्रृंखला से पहले अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी। जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसे कप्तान नैट साइवर-ब्रंट की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण दूसरे मैच के बाद बाहर हो गई थी।
IND U19 vs ENG U19: अब टेस्ट में दम दिखाएगी यंग टीम इंडिया, पहला मुकाबला आज दोपहर से
IND W vs ENG W टी20 सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगी स्कोल्फील्ड, लिंसे स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग, माइया बाउचियर।