लंदन। IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रात 11 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। हालांकि पहले दो मुकाबलों में जीत के बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच में पांच रन की जीत के दौरान मेहमान टीम की कुछ कमजोरियों को उजागर किया था। शेफाली ने इस मैच में 25 गेंदों पर 47 रन और हरमनप्रीत ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने अब तक भारत की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली है।
Energy 🤝 Precision 🤝 Target 🎯 #TeamIndia gearing up for the 4th T20I in Manchester 💪#ENGvIND pic.twitter.com/KTP4PUbPY5
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 8, 2025
शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत को दिखाना होगा दम
IND W vs ENG W आज के मैच में शेफाली विशेषकर अपनी छाप छोडऩे के लिए बेताब होगी। आठ महीने बाद टीम में वापसी के बाद से वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। उन्होंने पहले दो मैच में 20 और तीन रन बनाए थे। हरमनप्रीत पहले मैच में नहीं खेल पाई थी। उन्होंने दूसरे मैच में वापसी की जिसमें वह एक रन ही बना सकी थी। उन्हें हरलीन देओल की जगह अंतिम एकादश में लिया गया जिन्होंने पहले मैच में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हरलीन ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, जिससे मंधाना को अपनी लय बनाए रखने में मदद मिली थी।
SL vs BAN: बांग्लादेश की शर्मनाक हार, टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवाई
श्रीचरणी की फिरकी कर रही है प्रभावित
इस सीरीज में भारत की स्पिनरों एन श्री चरणी (8 विकेट), दीप्ति शर्मा (6) और तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (4) ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और तेज गेंदबाज अमनजोत से थोड़ा और सहयोग चाहिए होगा। जहां तक इंग्लैंड की बात है तो अगर उसे IND W vs ENG W टी20 सीरीज बराबर करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डैनी व्याट-हॉज ने अर्धशतक लगाए थे और टीम को फिर से उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
PAK vs BAN: टी20 सीरीज से बाबर, रिजवान और शाहीन बाहर, आगा संभालेंगे कमान
IND W vs ENG W टी20 सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग, माइया बाउचियर।