IND W vs ENG W: इतिहास रचने की कगार पर टीम इंडिया, आज जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज फतह पर निगाहें

359
IND W vs ENG W 3rd t20 today, team india eyeing for series win, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND W vs ENG W: पहले दो मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज में जीत की दहलीज पर है। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे मेहमान टीम आज तीसरे टी20 में जीत की हैट्रिक के साथ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से हराया तथा उसके बाद ब्रिस्टल में 24 रन से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र मैच में इंग्लैंड को हराया था। तब से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ हर महिला टी20 सीरीज में जीत से वंचित रही है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या बाहर।

शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं। यह अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्वकप की तैयारी को देखते हुए काफी महत्व रखता है। भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने IND W vs ENG W पहले मैच में शतक बनाया तो हरलीन देओल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। दूसरे मैच में अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अब सभी की निगाहें बड़े शॉट लगाने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी हैं, जो अपनी छाप छोडऩे के लिए बेताब होंगी।

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने पस्त हुए कंगारू, 286 पर ऑलआउट

कप्तान हरमनप्रीत और श्रीचरणी पर रहेंगी नजरें

अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर पहले मैच में नहीं खेल पानी वाली कप्तान हरमनप्रीत ने IND W vs ENG W दूसरे मैच में केवल दो गेंद का सामना किया और वह भी अहम पारी खेलना चाहेंगी। वहीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चारणी अपनी पहली सीरीज में ही स्टार खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने छह विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी सबसे अच्छा रहा है। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डैनी व्याट-हॉज का अच्छी शुरुआत नहीं दे पाना है। उनकी गेंदबाजी भी औसत दर्जे की रही है।

IND vs ENG : 587 रनों पर खत्म हुई भारत की पहली पारी, शुभमन गिल का दोहरा शतक, ठोके 269 रन

IND W vs ENG W टी20 सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, राधा यादव।

इंग्लैंड: नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), सोफिया डंकले, एमी जोन्स (विकेट कीपर), डैनी व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शॉल्फिल्ड, एम अर्लट, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग।

Share this…