लंदन। IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज शाम खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय महिला टीम ने पहला वनडे मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में वापसी की और मैच 8 विकेट से जीत लिया। अब तीसरे वनडे में सीरीज दांव पर लगी हुई है। भारतीय महिलाएं यह मुकाबला जीतकर सीरीज कब्जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। अगर भ्ज्ञारत यह सीरीज जीतता है तो नया इतिहास रचा जाएगा।
England win the 2nd ODI by 8 wickets (DLS) in Lord’s and level the series 1⃣-1⃣#TeamIndia will aim to clinch a win in the decider in Chester-le-Street 🏟️
Scorecard ▶️ https://t.co/ZeObbnYqoK#ENGvIND pic.twitter.com/Jed0g4EP0n
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2025
स्मृति मंधाना और रावल करेंगी ओपनिंग
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना को मिल सकती है। मंधाना ने IND W vs ENG W शुरुआती दोनों वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास अपार अनुभव मौजूद है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है। तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को उतारा जा सकता है। एक बार वह क्रीज पर टिक गईं,तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना तय है।
London ➡️ Newcastle
Final travel day in the UK ☝️
Train 🚂 Games 🎲 & Mixed emotions #TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/BGKKDxPpMw
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2025
आज हरमनप्रीत कौर को बनाने होंगे रन
चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतर सकती हैं। लेकिन IND W vs ENG W सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में वह अच्छा करने में विफल रही हैं। उन्होंने पहले मैच में 17 रन और दूसरे मैच में 7 रन बनाए थे। अब उन्हें रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी भारतीय महिला टीम का काम बन पाएगा। पांचवें नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज को मौका मिल सकता है। जेमिमा ने पहले वनडे मैच में 48 रनों की पारी खेली थी और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
IND U19 vs ENG U19: पहली पारी में फ्लॉप रहे वैभव सूर्यवंशी, स्टंप्स तक भारत 51/1
ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकती हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा को भी चांस मिल सकता है। IND W vs ENG W पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार 62 रनों की पारी खेली थी और जीत में नायक बनकर उभरी थीं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी एक्सपर्ट हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है। गेंदबाजी आक्रमण में स्नेह राणा, राधा यादव को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों प्लेयर्स के पास अनुभव है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इनका साथ देने के लिए क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को भी चांस मिल सकता है।
AUS vs WI: डेब्यू मैच में ही ओवेन का ताबड़तोड़ अर्धशतक, पहले टी20 में 3 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
IND W vs ENG W तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़।