IND W vs ENG W: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, दूसरा टी20 आज रात

290
IND W vs ENG W 2nd t20 tonight, smriti mandhana, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND W vs ENG W: पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड महिला टीम को 97 रनों से बड़ी हार देने के बाद भारतीय महिला टीम की नजरें दूसरे मैच में सीरीज में बड़ी बढ़त बनाने पर होंगी। पिछले मैच में नहीं खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस मैच में उतरने की पूरी संभावना है, जो पिछला मैच एहतियातन नहीं खेली थीं। भारतीय महिला टीम ने जब इस सीरीज की शुरुआत की थी तो उनको कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऐन समय पर नहीं खेलने पर बड़ा झटका लगा था। कौर को अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी और एतिहात के तौर पर उनको इस मैच में आराम दिया गया था। ब्रिस्टल में आज दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा।

आज हरमनप्रीत की वापसी की उम्मीद

नॉटिंघम में खेले गए IND W vs ENG W पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मंधाना के इस प्रारूप में पहले शतक की बदौलत भारत ने 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में हरमनप्रीत की वापसी से जहां भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी वहीं इंग्लैंड की टीम की चिंताएं बढ़ेंगी। हरमनप्रीत को अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर पहले मैच में आराम दिया गया था।

भारत की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई इंग्लैंड की टीम

मंधाना के स्ट्रोक्स से भरे शतक ने इंग्लैंड के खेमे में खतरे की घंटी बजा दी होगी। क्योंकि, 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम बुरी तरह बिखर गई और 113 रन पर ढेर हो गई। IND W vs ENG W पहले मैच में मंधाना की पारी ने मेजबान टीम को जबरदस्त दबाव में ला दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। भारत के स्पिन आक्रमण के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उसके बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों विशेषकर बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी का कोई जवाब नहीं था। जिन्होंने अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट लिए।

IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फिर गरजा, लेकिन नहीं मिली जीत; एक विकेट से हारी यंग टीम इंडिया

मंधाना और हरलीन ने बनाया इंग्लैंड पर दबाव

पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। भारतीय टीम अपनी प्रमुख तेज गेंदबाजों रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर के चोटिल होने के बावजूद बेहतर टीम नजर आ रही थी। IND W vs ENG W पहले मैच में हरलीन देओल को तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला भी सही साबित हुआ। उन्होंने मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। यह सीरीज निश्चित रूप से भारत की युवा खिलाडिय़ों को अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लेने में मदद करेगी।

Azhar Mahmood बने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच, साउथ अफ्रीका सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

IND W vs ENG W दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, राधा यादव।

इंग्लैंड: नताली सिवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), सोफिया डंकली, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डैनी व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शॉल्फिल्ड, एम अर्लट, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग।

Share this…