लंदन। IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। रेगुलर कैप्टन हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और युवा बल्लेबाज अमनजोत कौर ने ढेर सारे रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम अपनी मेजबानी में फिर से मैच हार गई। इस मैच में 24 रन से टीम इंडिया को जीत मिली।
A 2-0 series lead away from home for India after victory in Bristol 🙌#ENGvIND 📝 https://t.co/aiXW4G3CnM pic.twitter.com/pNHZZjNnI5
— ICC (@ICC) July 1, 2025
शुरूआती विकेट गंवाकर भारत ने की वापसी
इंग्लैंड की टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने IND W vs ENG W इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान का फैसला शुरुआत में सही भी साबित होता नजर आया था, क्योंकि भारत ने 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई, जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई। जेमिमा ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जबकि 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 63 रन अमनजोत कौर ने बनाए। 20 गेंदों में 32 रन ऋचा घोष ने बनाए। इस तरह टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रनों तक पहुंची। वहीं, इंग्लैंड की ओर से 2 विकेट लॉरेन बेल को मिले और एक-एक सफलता लॉरेन फिलर और एम अरलॉट को मिली।
For her match-winning all-round performance in Bristol, Amanjot Kaur receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia win the 2nd T20I by 24 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/j4IYcst6GO
#ENGvIND pic.twitter.com/vyMvrViA0Y
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2025
182 रनों के जवाब में 157 पर ढेर हुई इंग्लैंड
IND-W vs ENG-W 2nd T20I Live : इंग्लैंड की टीम 182 रनों के जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 24 रनों के अंतर से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई। 35 गेंदों में 54 रन टैम ब्यूमोंट और 27 गेंदों में 32 रन एमी जोन्स ने जरूर बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज फिर से फ्लॉप रहीं। भारत के लिए श्री चरणी ने दो विकेट निकाले, जबकि एक-एक विकेट दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर को मिला। अमनजोत IND W vs ENG W इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। तीसरा मुकाबला अब शुक्रवार 4 जुलाई को खेला जाएगा।
SA vs ZIM : साउथ अफ्रीका ने 328 रन से जीता टेस्ट, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे
स्मृति मंधाना के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने IND W vs ENG W इस मैच में शिरकत करने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है। मंधाना 150 टी20आई मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। यही नहीं, वह 150 टी20आई मैच खेलने वाली ओवरऑल सिर्फ तीसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाए थे। स्मृति मंधाना को मिलाकर दुनिया में अब तक सिर्फ 9 खिलाडिय़ों ने ही 150 या उससे ज्यादा टी20आई मैच खेले हैं। इनमें मंधाना इकलौती बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी का ये कारनामा कितना बड़ा है।
https://fitsportsindia.com/cricket/ind-w-vs-eng-w-schedule-and-indian-squad-announced-for-3-t20-matches-against-england-one-test-match-also-scheduled/