लंदन। IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना आज 3 वन डे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से होगा। अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड के विरुद्ध जीत हासिल करके सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। भारत ने साउथंप्टन में पहला मैच चार विकेट से जीता था और लार्ड्स में जीत से वह तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। इससे हाल के दिनों में इस प्रारूप में उसकी जीत का सिलसिला भी जारी रहेगा जिसमें मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में मिली जीत भी शामिल है।
Southampton ✅
🔙 to London 🚍
With smiles 😊 and music 🎶 en route 🙌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/nwHZ3qgQDm
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2025
आज भी भारत की ओपनिंग जोड़ी पर होंगी निगाहें
IND W vs ENG W पहले वनडे में बतौर ओपनर प्रतिका रावल को मौका दिया गया जिन्होंने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ एक अहम साझेदारी करके दिखाई। अब देखना होगा कि दूसरे मैच में भी क्या रावल ही ऐसा ही प्रदर्शन करती हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ऑलराउंडरों से भरी है, लेकिन टी20 सीरीज में चोटिल होने के बाद वापसी कर रही नैट सीवर-ब्रंट ने पिछले वनडे में भी गेंदबाजी नहीं की थी। यह इस टीम के लिए मुश्किलात खड़ी कर सकता है। टैमी बोमॉन्ट, एलिस कैप्सी अच्छी फॉर्म में नहीं है। ऐसे में एक सही संयोजन बनाना उनके लिए चुनौती होगी।
फिलहाल शानदार फार्म में नजर आ रही भारतीय टीम
भारतीय टीम की गहराई और बेंच स्ट्रेंथ पहले कभी इतनी अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर चोटिल होने के कारण IND W vs ENG W इस सीरीज में नहीं खेल रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम ने पहले मैच में थोड़ी अधिक अनुभवी अरुंधति रेड्डी की जगह क्रांति गौड़ को तरजीह दी और इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने दो विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ा। प्रतीका रावल शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना की जोड़ीदार के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरी हैं, जबकि शेफाली वर्मा भी टी20 अंतरराष्ट्रीय, महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) और घरेलू क्रिकेट में अपने फॉर्म के कारण दावेदार बनी हुई हैं। हरलीन देओल भी अच्छी फार्म में हैं और अगर शेफाली निकट भविष्य में अंतिम एकादश में वापसी करती हैं तो रावल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है।
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में जीता दूसरा मुकाबला
भारत की प्रतीका और इंग्लैंड की टीम पर लगा जुर्माना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतीका रावल और इंग्लैंड की टीम पर शुक्रवार को साउथंप्टन में खेले गए IND W vs ENG W तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद आइसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। रावल पर दो अलग-अलग घटनाओं में लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। रावल को 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाज लारेन फाइलर और उसके अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क बनाने का दोषी पाया गया।
IND vs ENG: मुसीबत में टीम इंडिया, अर्शदीप चोटिल, बुमराह का खेलना तय नहीं; पंत पर भी सस्पेंस
IND W vs ENG W आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल/ हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा / राधा यादव, एन श्री चरणी।
इंग्लैंड: टैमी बोमॉन्ट, सोफिया डंकली, माइया बाउचर, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोंस (विकेटकीपर), चार्ली डीन, सोफी एकल्सटन, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर।
https://fitsportsindia.com/cricket/womens-cricket/ind-w-vs-aus-w-3rd-t20-do-or-die-match-for-team-india-indian-women-eyeing-for-record-series-win-against-australia/