लंदन। IND W vs ENG W टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के शहर नॉटिंघम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। भारतीय महिला टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड से तीन वनडे मैच भी खेलेगी। भारतीय टीम की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर करने वाली हैं। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत के लिए भारतीय महिला टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अच्छा मौका नहीं होगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम आगामी पांच मैचों की सीरीज के जरिये इंग्लैंड की प्लेइंग कंडीशंस में खुद को ढालना चाहेगी।
Energy. Focus. Intensity 👌#TeamIndia gearing up for the 1st T20I in Nottingham 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/szmcm3A7vc
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2025
नए चेहरों की मौजूदगी के बीच दिग्गजों पर होगी नजरें
IND W vs ENG W सीरीज के जरिए भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड की पिचों की प्रकृति और बदलते मौसम का खेल पर पडऩे वाले प्रभाव का आकलन करना चाहेगा। टीम प्रबंधन को इसके साथ ही यह पता करने का भी मौका मिलेगा कि इस तरह की परिस्थितियों में किस तरह के खिलाड़ी प्रभाव डाल सकते हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी के अलावा भारत ने क्रांति गौड़, श्री चरणी और सायली सतघरे जैसे कुछ नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है। पूरी संभावना है कि शेफाली को स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि उमा छेत्री कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावित नहीं कर पाई थी।
🗣️🗣️ Shafali Verma is a world class player and deserves this comeback. #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana ahead of the #ENGvIND T20I series opener tomorrow 👌👌@mandhana_smriti | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/3Xxwpci0w3
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2025
स्नेह राणा और अमनजोत की वापसी पर रहेंगी निगाहें
भारत का यह इस साल का पहला टी20 मैच है और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर की वापसी पर सबकी निगाहें रहेंगी। राणा फरवरी 2023 के बाद टीम में वापसी कर रही हैं और इस साल की महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अच्छे प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। भारत को हालांकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की कमी खलेगी, जो चोटिल होने के कारण IND W vs ENG W सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन को अपनी युवा खिलाडिय़ों से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
England’s Heather Knight reveals the timeline for her comeback to cricket 🗓️
Read more ➡️ https://t.co/wXCMEKp2Ea pic.twitter.com/aoVShxgFM1
— ICC (@ICC) June 27, 2025
इंग्लैंड की इन खिलाडिय़ों से रहना होगा सावधान
भारतीय टीम की इस दौरे की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसे दोनों अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब उसका मुकाबला नैट सिवर-ब्रंट की अगुआई वाली मजबूत टीम से होगा। इंग्लैंड की टीम में एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, डैनी व्याट-हॉज और सोफी एक्लेस्टोन जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। इनके अलावा इंग्लैंड एसी वोंग, एलिस कैप्सी और सोफिया डंकले जैसी प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों को भी मैदान में उतारेगा। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मंधाना, शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को IND W vs ENG W पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Wtc Points Table में ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1, इंग्लैंड को नुकसान; भारत भी फिसला
IND W vs ENG W टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच: आज, नॉटिंघम, शाम 7 बजे
दूसरा टी20 मैच: 1 जुलाई, ब्रिस्टल, रात 11 बजे
तीसरा टी20 मैच: 4 जुलाई, लंदन, रात 11 बजकर 5 मिनट
चौथा टी20 मैच: 9 जुलाई, मैनचेस्टर, रात 11 बजे
पांचवां टी20 मैच: 12 जुलाई, बर्मिंघम, रात 11 बजकर 5 मिनट
IND W vs ENG W टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सायली सतघरे।
इंग्लैंड: नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग।