लंदन। IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीती रात साउथेम्प्टन में खेला गया। जहां भारतीय महिला टीम 10 गेंद शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही। मैच के दौरान विपक्षी टीम की तरफ से मिले 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल एक बार फिर जबर्दस्त लय में नजर आईं। मंधाना ने 24 गेंदों में 28, जबकि रावल ने 51 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 48 रनों की साझेदारी हुई। जिससे भारतीय महिला टीम को लक्ष्य हासिल करने में आसानी साबित हुई।
Deepti Sharma steers India’s chase as they clinch the first ODI in Southampton 👌#ENGvIND 📝: https://t.co/8sCkq5ePfl pic.twitter.com/z9ZTZVU4AV
— ICC (@ICC) July 16, 2025
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी के नाम हुई बड़ी उपलब्धि
IND W vs ENG W मैच के दौरान मंधाना और रावल की जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह महिला वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी जोड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गई हैं। उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के नाम दर्ज थी। जिन्होंने बतौर सलामी जोड़ी के रूप में 68.8 की औसत से शुरूआती 1000 रन बनाए थे।
An unbeaten half-century in a fine chase! 👍
Deepti Sharma bags the Player of the Match award as #TeamIndia secure 1-0 lead in the ODI series. 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/kZOiqewbWP#ENGvIND | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/Brc3QT8PPF
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
दीप्ती का शानदार अर्धशतक; बनी प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं, जब टीम इंडिया 259 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी मिली, जिसका नतीजा यह हुआ कि हर कोई योगदान देता चला गया और टीम ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते IND W vs ENG W मैच जीत लिया। 64 गेंदों में 62 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए, जबकि 48 रनों की पारी जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली। 36 रन प्रतिका रावल ने बनाए और स्मृति मंधाना ने 28 रनों की पारी खेली। 27 रन हरलीन देओल के बल्ले से आए और 20 रन अमनजोत कौर ने बनाए। अब दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में 19 जुलाई को खेला जाएगा। दीप्ती शर्मा को प्ल्ेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
Andre Russell का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अप्रत्याशित फैसले ने किया हैरान
महिला वनडे में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 1000 रन बनाने वाली जोड़ी
84.6: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल, भारत
68.8: कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर, इंग्लैंड
63.4: राचेल हेन्स और एलिसा हीली, ऑस्ट्रेलिया
62.8: टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स, इंग्लैंड
52.9: बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली, ऑस्ट्रेलिया
https://fitsportsindia.com/cricket/ind-w-vs-eng-w-schedule-and-indian-squad-announced-for-3-t20-matches-against-england-one-test-match-also-scheduled/