मुंबई। IND W vs AUS W: महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 339 रन के रिकॉर्ड टारगेट को अंत में आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत की इस जीत पर मेंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक खास पोस्ट शेयर किया है जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
The ebbs and flows of a #CWC25 semi-final 🤜🤛
More to come in the Final 👀 Broadcast details 👉https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/eFJQshCE5l
— ICC (@ICC) October 31, 2025
रोहित शर्मा का इंस्टा स्टोरी हुई वायरल
IND W vs PAK W : वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर
रोहित शर्मा ने भारत के इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। उस स्टोरी में उन्होंने भारतीय महिला टीम की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘वेल डन टीम इंडिया’ रोहित के इस पोस्ट को देखकर ये साफ हो गया कि वह IND W vs AUS W इस मैच को काफी करीब से फॉलो कर रहे थे और वह इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। अब वहां रोहित शर्मा भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
All the details confirmed for Sunday’s #CWC25 title decider between India and South Africa 🏆
More 👇https://t.co/ASD0lT1Q40
— ICC (@ICC) October 31, 2025
हरमनप्रीत और जेमिमा ने खेली मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया ने IND W vs AUS W इस मैच में भारत के सामने 339 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्ज के शतक और हमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के दमपर 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। जेमिमा 134 गेंदों में 127 रन बनाकर नाबाद लौटी तो वहीं हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुई और वह शतक लगाने से 11 रन दूर रह गई। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम दो बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
IND W vs AUS W : भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जेमिमा के नाबाद 127 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने लगाया था शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत IND W vs AUS W इस मैच अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 338 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और वहां उनका सामना अब भारत से होगा। अब फाइनल में टीम इंडिया इस मोमेंटम को बरकरार रख पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
 
		