IND W vs AUS W : भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जेमिमा के नाबाद 127 रन

199
IND W vs AUS W, India beat Australia to enter in Women's ODI World Cup final, Jemimah hits century, latest cricket news
Advertisement

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 339 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल की और विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। भारत ने जैसे ही जीत का चौका लगाया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

Rohit Sharma की तारीफ में द्रविड़ ने पढे़ कसीदे, कहा- उन्होंने टी20 में टीम इंडिया की सोच बदल दी

जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय पारी से भारत विजयी

टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो बनीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने शानदार 127* रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले।

 SA W vs ENG W: द. अफ्रीका की ऐतिहासिक फाइनल एंट्री में मारिजान कैप का धमाल, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 339 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने फोएबे लिचफील्ड के शतक और एलिस पैरी तथा एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हो गई। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। लिचफील्ड और पैरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई।

IND W vs AUS W: आज के सेमीफाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो फंसेगा भारत!

श्रीचरणी ने आखिरी मौके पर झटके विकेट

लिचफील्ड और पैरी जब तक क्रीज पर थे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 से अधिक जाएगा, लेकिन अमनजोत ने लिचफील्ड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लिचफील्ड 119 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद पैरी ने मोर्चा संभाला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्री चरणी ने बेथ मूनी (24) और एनाबेल सदरलैंड (3) के रूप में दो झटके दिए। इसके बाद राधा यादव ने पैरी की पारी का अंत किया जो 77 रन बनाकर आउट हुईं।

Rohit Sharma पहली बार बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

एश्ले गार्डनर की तेज तर्रार पारी

ताहिला मैक्ग्रा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं और 12 रन बनाकर रन आउट हो गईं। लेकिन एश्ले गार्डनर ने अंत में तेज तर्रार पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा। गार्डनर 63 रन बनाकर रन आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा ने फिर आखिरी ओवर में अलाना किंग (4) और सोफी मोलिन्यूक्स को खाता खोले बिना आउट किया। दीप्ति हैट्रिक पूरी नहीं कर सकीं, लेकिन किम गार्थ (17) रन आउट हो गईं जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी। भारत के लिए श्री चरण और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले, जबकि अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।

Share this…