मुंबई। IND W vs AUS W: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया है, मैच के दौरान बारिश दोनों टीमों को परेशान कर सकती है।
भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था। ऐसे में फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे है? अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वुमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से धुला तो किसे फाइनल का टिकट मिलेगा?
A spot at the #CWC25 Final on the line 🤝
Don’t miss #INDvAUS! Broadcast details here 👉 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/CwISxqZ0Ds
— ICC (@ICC) October 30, 2025
रिपोर्ट के अनुसार आज बारिश की पूरी आशंका
वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार सुबह बारिश होने की उम्मीद है, और फिर पूरे दिन घने बादल छाए रहेंगे। लेकिन जैसा कि हमने पिछले हफ्ते देखा है, अक्सर बारिश के कारण खेल में बाधा आती है। तो, अगर गुरुवार को बारिश के कारण खेल रद्द हो जाए तो क्या होगा? क्या भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा? नहीं, ऐसा नहीं है।
IND W vs SA W: आज भारतीय महिलाओं के सामने अफ्रीकी चुनौती, बारिश भी बन सकती हैं बैरन
आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डै हैं। अगर IND W vs AUS W मैच 30 अक्टूबर को नहीं हो पाता है, तो यह 31 अक्टूबर को होगा। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
Rohit Sharma पहली बार बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रिजर्व डे का मैच भी रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया होगा फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, वहीं भारत चौथे नंबर पर रहा था। रिजर्व डे के नियमों के अनुसार ओवरों में आवश्यक कटौती के साथ, IND W vs AUS W मैच को निर्धारित दिन पर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
यदि निर्धारित सेमीफाइनल के दिन बारिश के कारण 50 ओवरों का खेल बाधित होता है और ओवरों की संख्या कम कर दी जाती है, और ओवरों की कटौती के बाद आगे कोई खेल नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर मैच फिर से शुरू होने पर 50 ओवरों का खेल कर दिया जाएगा। परिणाम के लिए आवश्यक न्यूनतम ओवर प्रति टीम 20 हैं।











































































