IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

0
270
IND vs ZIM Team India leaves for Zimbabwe, Varun Dhawan said 'best of luck' at the airport

मुंबई। IND vs ZIM : केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे रवाना हो गई है। तीन वनडे मैचों की IND vs ZIM सीरीज 18 अगस्त से खेली जानी है। मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान वरुण धवन और क्रिकेटर शिखर धवन ने खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाईं। खुद वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं।

वरुण धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में वह शिखर धवन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के अलावा धवन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरें साझा करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, ’सुबह चार बजे मैं ऐसा महसूस कर रहा था, जैसे कोई लड़का कैंडी शॉप पर हो। अपनी मैन इन ब्लू टीम से मुलाकात करके और उनके आगामी टूर के बारे में बातचीत करके बेहद उत्साहित हुआ। वरुण धवन ने लिखा, ’इस दौरान शिखर धवन ने कुछ पहेलियां बुझाईं।’

PV Sindhu चोटिल, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

IND vs ZIM: बीसीसीआई ने भी शेयर की तस्वीरें

बीसीसीआई ने विमान के अंदर टीम इंडिया की तस्वीरें साझा कीं। इस तस्वीरों में कोच वीवीएस लक्ष्मण और उपकप्तान शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी नजर आए। पहली तस्वीर में शिखर धवन, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा एक साथ खड़े थे। एक अन्य तस्वीर में लक्ष्मण और शार्दुल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी दिखाई दिए हैं।

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

दीपक चाहर की वापसी

जिम्बाब्वे के खिलाफ IND vs ZIM के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। दीपक इस साल फरवरी से ही चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोइन इंजरी हुई थी। जबकि बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी इस टीम का भी हिस्सा हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है।

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से गायब हुए दो पाकिस्तानी बॉक्सर गायब

IND vs ZIM:  KL Rahul (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here