हरारे। IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतकर आ रही हैं। जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को टी20 में शिकस्त दी है। वहीं भारत ने भी अपनी पिछली कुछ सीरीज में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज को मात दी है। टीम इंडिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए केएल राहुल की कप्तानी में युवा टीम यहां भेजी है। ऐसे में उनके पास मौका होगा, अपने चयन को सही साबित करने का।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे को टीम इंडिया के सामने कमजोर आंका जा रहा है। लेकिन मेजबान टीम ने जिस तरह से बांग्लादेश को हराकर धमाका किया है, उससे यह जाहिर है कि जिम्बाब्वे उलटफेर में माहिर है और IND vs ZIM सीरीज में इसी से टीम इंडिया बचना चाहेगी। इसी महीने के आखिर में एशिया कप खेला जाना है। उससे पहले टीम के सामने तैयारियों के लिए अच्छा मौका होगा।
FIFA के बैन का साइड इफेक्ट, ताशकंद में फंसी भारत की क्लब फुटबॉल टीम, पीएम मोदी से मांगी मदद
IND vs ZIM: मैच के प्रसारण से जुड़ी जानकारी
कब होगा पहला मैचः 3 मैचों की वनडे IND vs ZIM सीरीज का पहला मुकाबला आज 18 अगस्त को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मैचः भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच हरारे के सुपर स्पोर्ट्स क्लब मैदान में होगा।
मैच शुरू होने का समयः मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12ः45 बजे से खेला जाएगा।
किस टीवी चैनल पर होगा प्रसारणः सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क ग्रुप के पास हैं। आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह मैच देख सकते हैं।
ICC : क्रिकेट ही क्रिकेट, 5 साल में 777 मैच, भारी वर्कलोड लेकिन मशीन बनेंगे खिलाड़ी!
IND vs ZIM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/शाहबाज अहमद, अवेश खान, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे की संभावित टीम
तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाभवा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।