नई दिल्ली। IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 3 वनडे मैचों की सीरीज (IND vs ZIM) में 3-0 से शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया ने आज खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रन से शिकस्त दी। भारत ने शुभमन गिल के शानदार 130 रनों की मदद से 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 290 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर्स में 276 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 115 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
That’s that from the final ODI.
A close game, but it was #TeamIndia who win by 13 runs and take the series 3-0 #ZIMvIND pic.twitter.com/3VavgKJNsS
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
सिकंदर रजा की शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे एक समय तो जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था। जिम्बाब्वे एक समय 169 रनों पर ही 7 विकेट खो चुका था। लेकिन इसके बाद सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस ने 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। आखिरी 13 गेंदों पर जिम्बाब्वे को 17 रन बनाने थे और क्रीज पर रजा और इवांस मौजूद थे। बस यहीं से भारत की किस्मत पलटी। 48 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहले इवांस आउट हुए और फिर 49वें ओवर में सिकंदर रजा भी 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
IND vs ZIM: तीसरा वनडे आज, जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs ZIM: शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी
तीन वनडे मैचों की IND vs ZIM सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने सोमवार (22 अगस्त) को हरारे में 97 गेंदों पर 130 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में गिल ने 15 चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला। गिल का स्ट्राइक रेट 134.02 का रहा। उन्होंने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
A brilliant CENTURY for @ShubmanGill 👏👏
His maiden 💯 in international cricket.
Well played, Shubman 💪💪#ZIMvIND pic.twitter.com/98WG22gpxV
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
राहुल-धवन ने संभलकर की शुरूआत
इससे पहले, IND vs ZIM सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बतौर ओपनर राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की। दूसरे वनडे में बतौर ओपनर रहे केएल राहुल ने मैच में सधी हुई शुरूआत की। राहुल और धवन ने भारत के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की।
Innings Break!
A brilliant 130 from @ShubmanGill as #TeamIndia post a total of 289/8 on the board.
Scorecard – https://t.co/ZwXNOvRwhA #ZIMvIND pic.twitter.com/sKPx9NzWwi
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
भारत को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा, राहुल 30 रन बनाकर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे विकेट के रूप में धवन 40 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में ईशान किशन 50 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर न्याउची ने आउट किया। 7वें विकेट के तौर पर गिल 130 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया।
Boxing: रूस-यूक्रेन युद्ध से लौटे और विश्व हैवीवेट चैंपियन बने यूसिक
IND vs ZIM: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और आवेश खान।
जिम्बाब्वेः ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड एनगरावा