IND vs ZIM 2nd ODI: Team India ने जीती सीरीज, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

0
354
IND vs ZIM 2nd ODI Team India won the series 2-0, beat Zimbabwe by 5 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। Team India Won ODI Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में Team India ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

FIFA का बैन नजरअंदाज, भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव में उतरे ये दिग्गज

बल्लेबाजी में फेल हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मुकाबले में खराब प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को निराश किया। भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले की तरह ही इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इस बार भी जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से सधी हुई गेंदबाजी की। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए। वहीं, रयान बर्ली ने 47 गेंदों में 39 रन बनाए। Team India की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए।

FIFA 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की 24.5 लाख टिकटें बिकीं, 20 नवम्बर से शुरुआत

हुड्डा और सैमसन की विजय साझेदारी

162 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि पारी की शुरुआत में कप्तान केएल राहुल 1 और शिखर धवन 33 ने अपने विकेट जल्दी गंवा दिये थे। लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और 34 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके बाद दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 56 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। दीपक ने 36 गेंदों में 25 तथा संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here