IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
769
IND vs ZIM 1st ODI Live Updates India vs Zimbabwe, Team India's playing XI

IND vs ZIM: केएल राहुल का बतौर कप्तान पहली जीत का इंतजार

हरारे। IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम आज मेजबान देश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे के बाद भारत को अब आगे एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में तैयारियों के लिहाज से IND vs ZIM सीरीज खासी अहम रहने वाली है। खुद केएल राहुल भी ग्रोइन इंजरी और कोरोना की चपेट में आने के कारण करीब 6 महीने के मैदान पर उतरेंगे।

FIFA के बैन का साइड इफेक्ट, ताशकंद में फंसी भारत की क्लब फुटबॉल टीम, पीएम मोदी से मांगी मदद

टीम के नए कप्तान केएल राहुल पर सभी की नजरें होंगी। उनकी कप्तानी में टीम को अभी तक एक टेस्ट और 3 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में राहुल को भी बतौर कप्तान अपनी पहली जीत की दरकार है। इस टीम के कई खिलाड़ी T20 World Cup में खेलने के भी दावेदार हैं। लिहाजा इस टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन में काफी मदद करेगा।

ICC : क्रिकेट ही क्रिकेट, 5 साल में 777 मैच, भारी वर्कलोड लेकिन मशीन बनेंगे खिलाड़ी!

भारत की बल्लेबाजी-गेंदबाजी मजबूत

जिम्बाब्वे गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। केएल राहुल, शिखर धवन, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल पिछले काफी समय से लगातार रन बना रहे हैं। इसी तरह गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल के पास होगी। ऐसे में टीम प्रबंधन चाहेगा कि ये सभी खिलाड़ी इस सीरीज (IND vs ZIM) में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें।

ICC: 5 साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 खेलेगा भारत, IPL को ढाई महीने की विंडो

एक मैच भी हारे तो होगी किरकिरी

जिम्बाब्वे की टीम भारत की तुलना में काफी कमजोर आंकी जा रही है। हालांकि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे ने इसी हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर 300 और 290 रनों की सफल चेज की थी। इसके बाद भी भारत से पार पाना जिम्बाब्वे के लिए खासा मुश्किल होगा। लेकिन एक बार है जो मेजबान के पक्ष में है और वो है जीत का दबाव नहीं होना। IND vs ZIM सीरीज में भारत को 3-0 से जीत का दावेदार माना जा रहा है।

ऐसे में भारत पर इस बात का दबाव होगा कि वो एक भी मैच नहीं हारे। लेकिन अगर जिम्बाब्वे ने भारत को एक भी मैच में हरा दिया तो उसके लिए सीरीज जीत से कम नहीं होगा। यही दबाव इस सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।

Sultan Azlan Shah Cup 2022 हॉकी टूर्नामेंट नवंबर में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित 5 देश खेलेंगे

IND vs ZIM: इनको मिल सकता है मौका

टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें मौके की तलाश है। करीब 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे दीपक चाहर उनमें से हैं। दीपक से टीम को भी काफी उम्मीदें होंगी। वो बेहतरीन स्विंग कर सकते हैं। इसी तरह कुलदीप यादव भी वनडे टीम में अपनी जगह को पक्की करना चाहेंगे। आईपीएल में वो अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी तरह आईपीएल में ही अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले राहुल त्रिपाठी को भी यहां मौके का इंतजार रहेगा। कोच वीवीएस लक्ष्मण उनपर भी दांव खेल सकते हैं।

Arjuna Ranatunga: पूर्व कप्तान से क्रिकेट बोर्ड ने मांगा 200 करोड़ रुपए का हर्जाना, बयान से बढ़ी तकरार

IND vs ZIM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/शाहबाज अहमद, अवेश खान, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे की संभावित टीम
तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाभवा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here