मुंबई। IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर में निराशाजनक हार झेलने के बाद टीम इंडिया का मैनेजमेंट कई कड़े फैसले ले सकता है। भारतीय टीम WTC के तीसरे संस्करण में अपना अभियान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू करेगी। टीम इंडिया करीब एक महीने लंबे इस दौरे पर 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में पहला टेस्ट खेलेगी। फिर दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसी को लेकर अब टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास हुई बाहर
कप्तान तो रोहित ही रहेंगे लेकिन टॉप 5 में होगा बदलाव
दरअसल, ओवल में मिली हार के बाद काफी चर्चा है टीम के कॉम्बिनेशन को बदलने की। पुजारा लोगों के निशाने पर हैं वहीं रोहित की कप्तानी भी रेड बॉल क्रिकेट में चर्चा का विषय है। इसी बीच बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से खबर आई है कि IND vs WI सीरीज के लिए टीम में ज्यादा बदलाव तो नहीं होंगे। वहीं टॉप-5 में से चार खिलाडिय़ों की जगह लगभग तय है। मैनेजमेंट रोहित को ही कप्तान के रूप में देख रहा है। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी इन चार में नहीं है जिसने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम को पूरी तरह बदलने के सवाल पर एक सूत्र ने बताया कि, हमारे लिए सभी टेस्ट मैच जरूरी हैं, इसका रिजल्ट WTC पॉइंट्स टेबल पर असर डालेगा। हम टेस्ट मैच में एक्सपेरीमेंट नहीं कर सकते।
TNPL: अश्विन ने एक ही गेंद पर लिए दो DRS, अंपायर भी हुए चकरघिन्नी
इन 4 खिलाडिय़ों की जगह पक्की
जानकारी के अनुसार टॉप-5 के चार खिलाडिय़ों की जगह लगभग पक्की है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का खेलना IND vs WI टेस्ट सीरीज में लगभग तय माना जा रहा है। वहीं चेतेश्वर पुजारा पर खतरा मंडरा रहा है। पुजारा बांग्लादेश सीरीज के बाद से लगातार आउट ऑफ फॉर्म हैं। इंग्लैंड में वह लगातार काउंटी खेलते हैं लेकिन फिर भी WTC फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया और उसके फैंस को काफी निराश किया। इतना ही नहीं इस साल होने वाले वनडे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले मैनेजमेंट मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकता है।
Indonesia Open 2023: टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स का जलवा, प्रणॉय, लक्ष्य और श्रीकांत दूसरे दौर में
जायसवाल ले सकते हैं पुजारा की जगह
खबर के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बैकअप खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 के अहम बल्लेबाज हैं, मगर पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2020 से अभी तक 52 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही शतक निकला, उनका औसत 29.69 का रहा। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वो चल नहीं पाए थे। खराब शॉट खेल वो आउट हो गए थे। पहले भी कई बार उनके शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़े हो चुके हैं। ऐसे में IND vs WI सीरीज में उनका खेलना मुश्किल ही लग रहा है।