पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज में अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दो स्टार खिलाड़ी बाहर नजर आ रहे हैं। उनमें से एक खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए पिछले टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे। लेकिन इस मैच के लिए उस खिलाड़ी को स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं काइल मेयर्स के बारे में। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स को उनके खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
West Indies have announced a 13-player squad for the first #WTC25 Test against India.#WIvINDhttps://t.co/KyS8sd4uZ9
— ICC (@ICC) July 8, 2023
मेयर्स को इस कारण टीम से किया बाहर
IND vs WI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने जब अपने स्क्वॉड का ऐलान किया, तब उस टीम में काइल मेयर्स और नक्रमा बोनर का नाम शामिल नहीं था। हालांकि नक्रमा बोनर ने टीम के लिए पिछला टेस्ट मैच नहीं खेला था, लेकिन काइल मेयर्स ने खेला था। दरअसल वेस्टइंडीज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। दो मैचों की उस सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज के अंतिम मैच में काइल मेयर्स ने तो शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भी काइल मेयर्स ने अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं किया। ऐसे में अंत में टीम सेलेक्टर्स को उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा।
किर्क मैकेंजी और रहकीम कार्नवॉल की हुई एंट्री
बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को IND vs WI सीरीज के जरिए पहली बार वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। जबकि टी20 में दोहरा शतक जमाने वाले रहकीम कॉर्नवॉल की भी वापसी हो गई है। कॉर्नवॉल ने अपना पिछला टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था। युवा बल्लेबाज मैकेंजी उस समय चर्चा में आए थे, जब अंडर 19 वर्ल्ड कप में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 99 रन पर थे, मगर शतक से एक रन पहले कै्रंप की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उन्हें उठाकर स्ट्रैचर तक लेकर गए थे.उनके अलावा एलिक अथानाजे को भी पहली बार वेस्टइंडीज टीम में मौका मिला है। लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल की भी वापसी हुई है। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेले थे।
IND vs WI पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
IND vs WI: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रिंकू सिंह से टकराकर घायल हुआ तूफानी गेंदबाज
IND vs WI पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।