IND vs WI Warm Up Match: आज मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया, वॉर्मअप मैच में तय होगी टेस्ट मैच की प्लेइंग XI

0
354
IND vs WI Warm Up Match from today team india will be divided in two teams along with 8 west indies players

बारबाडोस। IND vs WI Warm Up Match: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। नेट प्रैक्टिस का दौर बारबाडोस में जोरों-शोरों से चलता दिखा। लेकिन, अब वक्त है मैच प्रैक्टिस का। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए डॉमिनिका रवाना होने से पहले टीम इंडिया बारबाडोस में एक वार्म अप मैच खेलेगी। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी तो होंगे ही। इसके अलावा उनके साथ वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ी भी साथ खेलते दिखेंगे। दरअसल, आज से दो दिवसीय वार्मअप मैच होने वाला है। यह मैच सिर्फ बैटिंग-बॉलिंग के अभ्यास का जरिया ना होकर टीम इंडिया के लिए 3 बड़े सवालों के जवाब ढूंढऩे का तरीका भी होगा।

Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव

टीम इंडिया के साथ खेलेंगे वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ी!

टीम इंडिया का IND vs WI Warm Up Match दो दिनों का होगा, जो कि 5-6 जुलाई को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय खिलाड़ी आपस में ही दो टीम बनाकर खेलेंगे। दोनों टीमों में खिलाडिय़ों की संख्या को पूरा करने के लिए ही उन्हें वेस्टइंडीज ने 8 खिलाड़ी दिए हैं। वेस्टइंडीज बोर्ड ने जिन 8 खिलाडिय़ों को भारत के वार्मअप मैच के लिए चुना है, वो सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं। उनमें से किसी ने भी अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेली है।

World cup Qualifier: जिम्बाब्वे बाहर.. लेकिन आसान नहीं स्कॉटलैंड की राह, खूंटा जमाए बैठा है नीदरलैंड्स!

टीम इंडिया के सामने 3 सवाल, क्या वार्मअप मैच में मिलेंगे जवाब?

अब आते हैं उन 3 सवालों पर जिसके जवाब टीम इंडिया के लिए इस IND vs WI Warm Up Match  में तलाशने जरूरी है। पहला सवाल तो ओपनिंग को लेकर ही होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का ओपनर कौन होगा? वैसे अभी जहां तक इसका जवाब नजर आता है वो नाम रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही होंगे। लेकिन टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की मौजूदगी इस खेल को दिलचस्प बनाती है।

Ajit Agarkar के सामने चुनौतियों का पहाड़, अगले 100 दिनों में आर या पार

तीसरे नंबर का बल्लेबाज चुनने की चुनौती

दूसरा सवाल टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह से जुड़ा है। इस बार पुजारा टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज में नहीं हैं। ऐसे में नंबर तीन पर खेलेगा कौन? टीम मैनेजमेंट ने उस स्पॉट के लिए यशस्वी जायसवाल को जरूर चुना है। लेकिन, क्या IND vs WI Warm Up Match को भुनाकर यशस्वी उस भरोसे पर खरे उतरेंगे? या फिर कोई और परफॉर्म कर भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर में चढ़ता है और उस स्थान के लिए दावेदारी पेश करेगा।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर क्वालफाइ की दहलीज पर पहुँची स्कॉटलैंड

टीम कॉम्बिनेशन भी किया जाएगा तैयार

तीसरा और शायद सबसे अहम सवाल है कि टीम कॉम्बिनेशन क्या होगा? एक टीम तभी जीतती है जब उसमें संतुलन सही हो। टीम इंडिया को भी हालात और खिलाडिय़ों के फॉर्म को देखते हुए टीम बनानी होगी। और, इस लिहाज से ये IND vs WI Warm Up Match बहुत अहम रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here