IND vs WI : वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा उपकप्तान, करुण नायर बाहर

172
IND vs WI Test Series, Team India announced for series, Jadeja vice-captain, latest cricket news
Advertisement

मुंबई। IND vs WI : अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल के पास टीम की कमान रहेगी, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। दो अक्तूबर से दो मैचों की IND vs WI सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

IND vs PAK: पाक खिलाड़ियों को इशारेबाजी पड़ेगी भारी, ICC ने की एक्शन की तैयारी!

चोटिल पंत की जगह जुरेल को विकेटकीपिंग का जिम्मा

इस IND vs WI सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ध्रुव ऋषभ पंत की जगह लेंगे, जो इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। दो दिन पहले ही यह साफ कर दिया गया था कि पंत पूरी तरह फिट नहीं हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाएंगे। पंत इंग्लैंड दौरे पर उपकप्तानी का जिम्मा भी संभाल रहे थे और उनकी अनुपस्थिति में अब यह जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। विकेटकीपर के तौर पर जुरेल पहली पसंद हैं, जबकि बैकअप के तौर पर एन जगीदशन को भी टीम में जगह दी गई है।

PAK vs BAN ‘वर्चुअल सेमीफाइनल’ आज शाम, एक-दूसरे को धूल चटाने को दोनों टीमें बेताब; ऐसी होगी प्लेइंग XI

बुमराह टीम में शामिल

टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन अप के सबसे प्रमुख चेहरे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है। ऐसा माना जा रहा था कि बुमराह को IND vs WI सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के कार्यभार प्रबंध का ध्यान रखा गया था और उन्होंने पांच में से सिर्फ तीन मैच ही खेले थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। वहीं, उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

Asia Cup से श्रीलंका बाहर, आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट; फिलहाल ऐसी है अंकतालिका

करुण बाहर, सरफराज को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड दौरे से आठ साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल पर आखिरी टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले करुण ने सभी पारियों में अच्छी शुरुआत की। वह खराब फॉर्म में नहीं थे लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके। इसके बाद उनकी अंगुली में चोट लग गई और वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेल सके। दूसरी ओर, सरफराज खान को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ...

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

Share this…