Ind vs WI T20 Series : दर्शकों की मौजूदगी में होगा मैच, बंगाल सरकार ने दी मंजूरी

0
184
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI T20 Series) के बीच कोलकाता में 16 फरवरी से खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए बंगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री की अनुमति दे दी है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाना है। बाकी के दोनों मैच भी यहीं पर होने हैं। बंगाल सरकार ने खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में 75 फीसदी दर्शकों की स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी है। ऐसे में ईडन गार्डन्स में 50 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे।

ITTF Rankings: Manika Batra एकल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में पहली बार टॉप 50 में पहुंची

75 फीसदी दर्शकों की अनुमति 

राज्य सरकार की ओर से सोमवार को खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी इनडोर और आउट डोर स्पोर्ट्स में 75 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति होगी। ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार होगा।

Pro Kabaddi League : गुजरात ने दी हरियाणा को शिकस्त 

CAB ने सरकार दिया धन्यवाद

इससे पहले पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए बंगाल सरकार ने 70 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री के लिए मंजूरी दी थी। बंगाल सरकार की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दर्शकों की एंट्री देने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बंगाल सरकार को इसके लिए धन्यवाद कहा।

IPL Mega Auction 2022 में इन विदेशी खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा !!

कोरोना के चलते बदला गया शेड्यूल

Ind vs WI T20 Series से पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।
पहले 3 टी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाने थे, यानी 6 शहरों में मैच होने थे, लेकिन कोरोना के चलते वेस्टइंडीज के दौरे को 2 शहरों तक सीमित कर दिया गया। वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here