IND vs WI: बारिश की आशंका और हरे पिच ने फंसाया प्लेइंग XI पर पेंच, अंतिम समय तक 2 स्पॉट पर माथापच्ची

411
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मैच में अब ज्यादा देरी नहीं हैं। ऐसे में ये समझा जाना चाहिए कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में मैदान में उतरेगी। वैसे अगर टीम को देखा जाए तो लग रहा है कि भारत के 9 प्लेयर्स के नाम तो तय हैं, जिनका खेलना करीब करीब तय है, अब बस दो स्पॉट के लिए जद्दोजहद हो रही हैं। चलिए जरा भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये जानते हैं।

ICC Rankings : वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर

राहुल और जायसवाल करेंगे पारी का आगाज, सुदर्शन नंबर तीन पर

IND vs WI पहले टेस्ट भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल निभाते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भी इन्हीं दोनों ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, जो काफी हद तक कामयाब भी रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन का आना करीब तय है। इसके बाद नंबर चार पर खुद कप्तान शुभमन गिल आएंगे। शुभमन गिल जब से टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं, तब से वे इसी नंबर पर खेल रहे हैं और उन्हें ये नंबर रास भी आ रहा है। इंग्लैंड में इसी नंबर पर खेलते हुए गिल ने खूब रन बनाए थे।

Asia Cup : BCCI की चेतावनी के बाद लाइन पर आया नकवी, ACC ऑफिस में जमा करवाई एशिया कप ट्रॉफी

ध्रुव जुरेल कीपर, जडेजा और सुंदर का खेलना भी तय

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कारेंसाकरं इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका ध्रुव जुरेल निभाते हुए नजर आएंगे। भारत में मुकाबला है, इसलिए दो से तीन स्पिनर्स का होना बिल्कुल तय है। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर इसमें जगह बनाते हुए नजर आते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम बिल्कुल तय सा नजर आता है। ये वो नौ खिलाड़ी हमने आपको बता दिए हैं, जो IND vs WI इस मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे। अब बाकी दो स्पॉट की बात की जाए तो वहां पर मामला फंसा हुआ सा नजर आता है।

IND vs WI पहला टेस्ट कल से, लेकिन प्लेइंग XI पर फंसा पेंच, कुलदीप के साथ फिर होगा ‘धोखा’

दो प्लेयर्स के नाम ने फंसाया प्लेइंग XI पर पेंच

बाकी दो खिलाड़ी इस बात पर निर्भर करेंगे कि पिच का मिजाज कैसा है। क्या तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल को जगह मिलेगी या फिर पेस आलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिलेगी। कुलदीप यादव भी एक अहम विकल्प हैं, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में कमाल का खेल दिखाया है। लेकिन उनके साथ दिक्कत ये है कि वे बल्लेबाजी में कोई योगदान नहीं दे पाते हैं। भारतीय टीम कितने नंबर तक बल्लेबाजी चाहती है, ये देखना भी दिलचस्प होगा। माना जा रहा है कि आज IND vs WI मैच में बारिश की आशंका और हरे पिच को देखते हुए ही कप्तान शुभमन गिल आखिरी प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे।

IND-W vs SL-W : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से, भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती

IND vs WI पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Share this…