Ind vs WI ODI Series: तीसरे मैच में इस बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

0
556
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। लगातार दो मैच जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर चुकी रोहित शर्मा की टीम की निगाहें अंतिम मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। तीसरे वनडे में कप्तान रोहित कई बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

IPL 2022: नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

Ind vs WI के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग कप्तान रोहित के साथ शिखर धवन कर सकते हैं। धवन कोरोना होने के चलते पहला मैच नहीं खेल सके थे और दूसरे मैच में उनको मौका नहीं मिला था, लेकिन तीसरे मुकाबले में उनको मौका मिलना तय माना जा रहा है। पहले मैच में ईशान किशन , तो दूसरे मुकाबले में पंत ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन टीम का हिस्सा बन सकते हैं। नंबर 3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ही नजर आ सकते हैं।

Ranji Trophy 2021-22: यश धुल को दिल्ली रणजी टीम में मिली जगह

पंत की जगह ईशान को मिल है मौका 

नंबर 4 पर केएल राहुल, पांच पर सूर्यकुमार यादव और बतौर विकेटकीपर ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं। राहुल ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए थे, जबकि सूर्या ने भी मुश्किल परिस्थितियों में 64 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में सूर्यकुमार ने 34 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैच फिनिश किया था। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। पंत पिछले काफी समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनको आराम भी दिया जा सकता है।

Ind vs WI ODI Series: दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने कई विश्व रिकॉर्ड

कुलदीप और सुंदर खेल सकते हैं 

स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को देखा जा सकता है। कुलदीप की वनडे टीम में वापसी हुई है और अब सीरीज जीतने के बाद उनको खेलने का मौका मिल सकता है। चहल ने पहले दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं और उनको आराम मिलना तय नजर आ रहा है। दूसरे स्पिनर के रोल में वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। सुंदर भी पहले दो मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।

पेस अटैक में नजर आ सकते हैं आवेश और चाहर 

Ind vs WI के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में फास्ट बॉलिंग के लिए  मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान और शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। आवेश ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और सिराज की जगह वह खेल सकते हैं। आवेश के पास गति है और वो शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर है। अगर वह तीसरे वनडे में खेलते हैं, तो यह मुकाबला उनका वनडे डेब्यू होगा। शार्दूल भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें आराम देकर चाहर पर दांव लगाया जा सकता है।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलवेन 

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, आवेश खान, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here