Ind vs WI ODI Series : Rohit Sharma ने रचा इतिहास

0
372

नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फुलटाइम वनडे कप्तान के तौर पर अपने पहले ही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच भारत ने जीते और इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।

Pro Kabaddi League: पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा की टीम ने दर्ज की जीत 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

Rohit Sharma ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया और वो कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इससे पहले नहीं किया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को इस वजह से हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि इसमें भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया। इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इन तीनों मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और मेहमान टीम को शिकस्त मिली। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली तो वहीं दूसरे मैच में 44 रन जबकि तीसरे मैच में 96 रन से जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

IPL 2022 Mega Auction आज, अब 590 नहीं 600 खिलाड़ी होंगे नीलामी का हिस्सा

 Rohit Sharma ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

रोहित शर्मा ने लगातार पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 11 मैचों में जीत दर्ज की और विराट कोहली का रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले विराट कोहली ने पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here