मुंबई। IND vs WI: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही अपने घर में फिर से लौटने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल में टीम इंडिया अगले महीने अपनी पहली होम सीरीज खेलेगी, जिसमें उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। इस सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा और इसके लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन आज यानि 24 सितंबर को होगा। एशिया कप 2025 के बाद सिर्फ 3 दिन बाद शुरू हो रही इस सीरीज में किन खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा, इसे लेकर काफी उत्सुकता है और ये उत्सुकता आज खत्म हो जाएगी।
PAK vs SL: रेंगते-लड़खड़ाते जीता पाकिस्तान, श्रीलंका एशिया कप से लगभग बाहर
ऑनलाइन मीटिंग के बाद होगी टीम की घोषणा
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी आज ऑनलाइन मीटिंग में IND vs WI 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी। माना जा रहा है कि होम सीरीज को देखते हुए 15 सदस्यों का ही स्क्वॉड चुना जाएगा। हालांकि, दोनों टेस्ट मैच के लिए एक साथ स्क्वॉड का ऐलान होगा या फिलहाल पहले टेस्ट के लिए ही खिलाड़ी चुने जाएंगे ये साफ नहीं है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा।
IND vs WI : टी-20 सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
श्रेयस अय्यर ने लिया है टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक
हालांकि, इस सेलेक्शन से पहले ही एक बड़े सवाल का जवाब मिल गया। लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस IND vs WI सीरीज के साथ ही मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी होगी। लेकिन, सेलेक्शन से एक दिन पहले ही चौंकाने वाला खुलासा हो गया। एक रिपोर्ट में ये बताया गया कि अय्यर ने फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। और इसके बारे में सेलेक्शन कमेटी के साथ ही बीसीसीआई को भी बता दिया है। ऐसे में अय्यर के सेलेक्शन पर होने वाली बहस पहले ही खत्म हो गई है।
IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला फैसला, मैच से ठीक पहले छोड़ी कप्तानी; मुंबई लौटे
बुमराह सीरीज में खेलने को तैयार, मिलेगा महज 3 दिनों का ब्रेक
इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी काफी रोचक दावा हुआ है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा बुमराह IND vs WI टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं और अपनी इच्छा के बारे में वो बोर्ड को बता चुके हैं। बुमराह का ये फैसला इसलिए खास है क्योंकि टीम इंडिया अगर एशिया कप का फाइनल खेलती है तो उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए खिलाडिय़ों को सिर्फ 3 दिन का ब्रेक मिलेगा। फाइनल 28 सितंबर को है और पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को। कुछ ही हफ्तों पहले तक बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर छिड़ी बहस के बीच स्टार पेसर के इस फैसले ने सेलेक्शन में एक नया एंगल डाल दिया है।
SA vs PAK : रिटायरमेंट से वापस लौटे क्विटन डी कॉक, पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल
इन खिलाडिय़ों पर भी होगी नजर
इनके अलावा नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि क्या करुण नायर अपनी जगह बचा पाएंगे या नहीं? करीब 8 साल लंबे इंतजार के बाद नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में वो मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके थे और 25 की औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके थे। ऐसे में उनका टीम में चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं दलीप ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की IND vs WI सीरीज में फिर से वापसी होती दिख रही है। इनके अलावा स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी वापसी हो सकती है।
#breakingnews #asia cup 2025 point table #asia cup super 4 schedule #bigbreakingnews #sports #sport, #Ind vs Wi