IND vs WI : भारत ने 7 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ

116
IND vs WI, India won the Delhi Test by 7 wickets, whitewashed the West Indies 2-0, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI : टीम इंडिया ने 2 मैचों की IND vs WI टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।

दिल्ली टेस्ट में भारत को 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने चौका लगाकर जीत दिलाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान होम ग्राउंड पर पहली टेस्ट सीरीज जीती है।

IND vs AUS: भारत को राहत और कंगारुओं को झटका, दो बड़े ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर वनडे मैचों से बाहर

एक दिन पहले फॉलो ऑन खेल रही वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत ने 518 और वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली थी। भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए।

PAK vs SA: पाकिस्तान ने कसा वर्ल्ड चैंपियन अफ्रीका पर शिकंजा, आज का दिन अहम

आखिरी दिन गिरे भारत के 2 विकेट

IND vs WI सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रन बनाने थे और 9 विकेट शेष थे। टीम इंडिया ने पहले सत्र में ही 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। दिन का खेल शुरू होने के बाद 29वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रोस्टन चेज ने शाई होप के हाथों कैच कराया। 33वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रोस्टन चेज ने जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद केएल राहुल ने 36वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। राहुल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

IND vs WI : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 58 रन दूर, राहुल और सुदर्शन ने संभाली पारी

भारत WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर

IND vs WI टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 सीजन की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर कायम है। टीम की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पास 55.56% पॉइंट हैं। टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Share this…