अहमदाबाद। IND vs WI: टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया है। भारत ने इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा।
शनिवार को मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। एलिक एथनाज 38, जस्टिन ग्रीव्स 25 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला। कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।
लंच तक पांच विकेट गंवा चुका था वेस्टइंडीज, भारतीय स्पिनर्स चमके
IND vs WI पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक ही वेस्टइंडीज ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। भारत ने दिन के खेल की शुरुआत से पहले अपनी पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी और 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही सत्र में पांच विकेट गंवा दिए।
IND vs WI: पहले टी20 स्टाइल बैटिंग और फिर दस विकेट, आज ही मैच खत्म करने पर टीम इंडिया की नजर
लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 66 रन बनाए। लंच तक वेस्टइंडीज की टीम भारत से 220 रन पीछे चल रही थी। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लंच तक जडेजा तीन विकेट मिल चुके थे। जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला था।
Update: #TeamIndia have declared their innings on an overnight score of 448-5 with a lead of 286 runs.
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/t4cj1FCgAt
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
खेल शुरू होने से पहले ही भारत ने घोषित की पारी
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले पारी घोषित करने का फैसला लिया है। भारत ने IND vs WI मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाए थे और 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जडेजा 104 और वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारत ने हालांकि, यहां से आगे नहीं खेलने का फैसला लिया और पारी घोषित कर दी। ऐसे में तीसरे दिन सुबह वेस्टइंडीज ने ही बल्लेबाजी शुरू की। अब वेस्टइंडीज के सामने 287 रनों का लक्ष्य और पूरे तीन दिन थे। हालांकि भारत का पारी घोषित करने का फैसला सही भी साबित हुआ।