IND vs WI: टी20 टीम में होंगे चार ओपनर, सालों बाद बदलेगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

0
357
IND vs WI four openers shubhman gill, yashaswi jaiswal, ishan kishan and rituraj gaikwad could get chance in t20 squad

मुंबई। IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हारने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इस टूर पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है। खबर यही है कि टी20 टीम की कप्तानी फिर से हार्दिक पांड्या को मिलेगी और बड़े-बड़े दिग्गज टीम से बाहर रहेंगे। लेकिन हार्दिक के सामने टीम चयन को लेकर कई बड़े सवाल रहने वाले हैं।

Indonesia Open 2023: सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, प्रणॉय इतिहास रचने से बस दो कदम दूर

चार ओपनर्स को मिल सकती है टीम में जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चार ओपनर्स को शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को IND vs WI दौरे पर मौका दिया जा सकता है। लेकिन इन चारों खिलाडिय़ों में से हार्दिक के लिए टीम के लिए दो ओपनर चुन पाना काफी मुश्किल रहेगा।

Duleep Trophy: जज्बे को सलाम, युवा खिलाड़ियों को मौके के लिए ऋद्धिमान साहा ने खुद के चयन से किया इंकार

आईपीएल में किया कमाल का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में इन सभी ओपनर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा। शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 600 से ज्यादा रन बनाए। ऐसे में इन दोनों को वेस्टइंडीज दौरे से एक नई ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को देखना भी खास रहने वाला है। ईशान किशन लगातार टीम में ओपनर के तौर पर खेलते आ रहे हैं। लेकिन बीते आईपीएल के बाद उनकी जगह को खतरा है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के लिए IND vs WI दौरे पर टीम की प्लेइंग 11 में जगह पाना काफी मुश्किल होने वाला है।

WTC Final से बाहर रखने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे 48 घंटे पहले ही पता था

इधर, टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी के संकेत

यह खबर भी सामने आ रही है कि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या को IND vs WI पर टेस्ट टीम में वापस लाना चाहते हैं। हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने की गहन इच्छा जताई थी। पर क्या खुद हार्दिक इसके लिए तैयार हैं? क्या उनकी फिटनेस इस लेवल पर है कि वह तीनों फॉर्मेट खेल सकें? यह कई सवाल हैं जो इस पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। कुछ वक्त पहले हार्दिक ने खुद भी कहा था कि, अभी वह टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। अगर उन्हें वापसी करनी है तो वह खुद अपनी जगह कमाएंगे। किसी डिजर्विंग खिलाड़ी की जगह वह नहीं खाना चाहते।

Squash World Cup 2023: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, नहीं हारी एक भी मैच

IND vs WI टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टी20 स्क्वॉड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here