IND vs WI: तीसरे टी20 में गिल और सैमसन पर लटकी तलवार; जायसवाल की एंट्री तय

0
171
IND vs WI few changes will be made in Indian Playing XI for 3rd t20] shubhman gill and sanju Samson may be dropped
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया अब 2-0 से पीछे हो चुकी है। लगातार दो मैचों में हार झेलने वाली टीम इंडिया अब तीसरे टी20 में एक अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है। खासकर टीम में दो अहम बदलाव तो आने वाले मैचों में साफ नजर आ रहे हैं।

Mitchell Marsh को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के नए कप्तान

टीम से कटेगा इन खिलाडिय़ों का पत्ता?

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 से संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है। जहां संजू वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छी पारियां खेल रहे थे, वहीं टी20 में आते ही उनका खराब प्रद्रर्शन एक बार फिर से जारी है। IND vs WI मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में सैमसन सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे मैच में वे सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। सैमसन की पिछली 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 30, 15, 5, 12 और 7 रन बनाए हैं। यानी कि किसी भी मैच में फिफ्टी तो दूर 30 के स्कोर को भी वो पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन्हें तीसरे टी20 में टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

IND vs WI: हार्दिक हरवा रहे मैच, ऐसी गलतियां जो पड़ रही टीम इंडिया पर भारी

इस खिलाड़ी पर भी लटकी तलवार

वहीं सैमसन के अलावा टीम के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल का प्रदर्शन भी वेस्टइंडीज दौरे पर बेहद खराब रहा है। IND vs WI वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को हटा दें तो गिल ने पूरे दौरे पर एक अच्छी पारी नहीं खेली है। उस मैच में गिल ने 85 रन बनाए थे। वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो पहले मैच में गिल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे मैच में सिर्फ 7 रन इस बल्लेबाज ने बनाए। ऐसे में तीसरे टी20 में गिल और सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है। जायसवाल ने हाल ही में आईपीएल 2023 में 625 रन बनाए थे और ये खिलाड़ी अबतक अपने टी20 डेब्यू का इंतजार कर रहा है।

IND vs WI 2nd T-20 Live: रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीती वेस्ट इंडीज, निकोलस पूरन ने जड़ा 10वां अर्धशतक

दूसरे टी20 में मिली भारत को करारी मात

वेस्टइंडीज ने IND vs WI दूसरे टी20 मैच में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। दूसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने वेस्टइंडीज को 153 रनों का टारगेट दिया, जिसे विंडीज की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में इस टारगेट को 8 विकेट पर 155 रन बनाकर चेज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here