अहमदाबाद। IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में ड्राइविंग सीट पर है और उम्मीद है कि यह टेस्ट मैच तीसरे दिन भी समाप्त हो सकता है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े।
टीम इंडिया के पास 286 रनों की बढ़त है। भारत अगर वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से भी रौंदता है तो उन्हें इस जीत का फायदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नहीं मिलेगा। भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है और इस जीत के बाद भी तीसरे नंबर पर रहेगा।
That’s Stumps on Day 2!
1⃣0⃣0⃣s from KL Rahul, Dhruv Jurel, and Ravindra Jadeja ✅#TeamIndia with a massive lead of 286 runs 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cyPiBC6V4I
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
फिलहाल ऐसा है अंकतालिका का गणित
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। भारत के ऊपर टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जिनके खाते में क्रमश: 100 और 66.67 प्रतिशत अंक है। भारत की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद उनके विनिंग पर्सेंटेज में तो बढ़ोतरी होगी, मगर पोजिशन वही रहेगी।
World Test Championship : बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को बंपर फायदा
टीम इंडिया अगर IND vs WI पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करती है तो उनका जीत का प्रतिशत 46.67 प्रतिशत से बढक़र 55.56 हो जाएगा, मगर फिर भी वह श्रीलंका को नहीं पछाड़ पाएगी और भारत नंबर-3 पर ही रहेगी।
IND vs WI: पहले टी20 स्टाइल बैटिंग और फिर दस विकेट, आज ही मैच खत्म करने पर टीम इंडिया की नजर
सीरीज जीतने पर भी भारत रहेगा तीसरे नंबर पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच या सीरीज जीतने पर भी भारत तीसरे पायदान पर रहेगा। वेस्टइंडीज को इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद भी भारत का जीत का प्रतिशत अधिकतम 61.91 हो सकता है, इस स्थिति में भी वह श्रीलंका से पीछे ही रहेगा। श्रीलंका अगर आगामी सीरीज में कोई मैच हारती है तो भारत को उसका फायदा मिल सकता है। अगर IND vs WI पहले टेस्ट की बात करें तो तीसरे दिन भारत की मैच पर मजबूत पकड़ है और टीम इंडिया की नजरें आज ही मैच जीत लेने पर है।