IND vs WI: आज मिली जीत भी नहीं आएगी काम, WTC अंकतालिका में नहीं बदलेगा भारत का स्थान

204
IND vs WI after winning 2nd test india's position will not change in wtc points table, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 58 रनों की दरकार है और उनके हाथ में 9 विकेट है। ऐसे में टीम इंडिया की जीत निश्चित नजर आ रही है। भारत अगर यह मैच जीता तो इसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर असर पड़ेगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। साथ ही क्या भारत वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर टॉप-2 में अपनी जगह बना पाएगा। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारत को कितने पॉइंट्स का फायदा होगा और पॉइंट्स पर्सेंटेज में कितना इजाफा होगा।

IND vs WI : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 58 रन दूर, राहुल और सुदर्शन ने संभाली पारी

अंक बढ़ने के बावजूद तीसरे स्थान पर रहेगा भारत

वेस्टइंडीज को IND vs WI दूसरे टेस्ट में हराने के बावजूद भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह नहीं मिलेगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम इस समय टॉप-2 में है और भारत तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो श्रीलंका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

भारत के खाते में फिलहाल 55.56 प्रतिशत अंक ही है। वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में रौंदने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खाते में 61.90 प्रतिशत अंक हो जाएंगे, मगर वह फिर भी श्रीलंका को नहीं पछाड़ पाएगा। भारत को वेस्टइंडीज के बाद अगली टेस्ट सीरीज घर पर ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, उसमें टीम इंडिया के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका होगा।

ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की धमाकेदार जीत से फंसा भारत, टॉप 4 से बाहर होने का खतरा

दिल्ली टेस्ट को पांचवें दिन तक खींच लाया वेस्टइंडीज

IND vs WI टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकों के दम पर 518 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ही सिमट गया था।

वेस्टइंडीज की इस सीरीज में लचर बल्लेबाजी देख भारत ने उन्हें फॉलोऑन दिया। फॉलोऑन से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को ठेस पहुंची और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाकर भारत पर लीड हासिल कर ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र चौथा मौका है जब टीम इंडिया को फॉलोऑन देकर बैटिंग करनी पड़ रही है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का टारगेट रखा है, जिसमें से टीम इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना चुकी है।

Share this…