IND vs WI: सिर्फ 3 और विकेट जडेजा को बनाएंगे नंबर-1 बॉलर!, कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

0
322
IND vs WI after taking 3 wickets ravindra jadeja will become highest wicket taking Indian bowler in odi against west indies
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे टीमों का ऐलान कर दिया गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर्फ तीन विकेट हासिल करते ही कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Neeraj Chopra बनाएंगे मैदान से दूरी, अब सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने का लक्ष्य

रवींद्र जडेजा कर सकते हैं ये कमाल

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों ने दो-दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाडिय़ों की फौज है, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। IND vs WI वनडे सीरीज के तीन मैचों में अगर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय बॉलर बन जाएंगे। और, ऐसा करते ही वह कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। अभी तक जिस तरह की फॉर्म में जडेजा चल रहे हैं, उनके लिए तीन विकेट चटकाना मुश्किल काम नहीं लग रहा है।

BCCI: आज हो सकता है नए चीफ सेलेक्टर का एलान, हेड कोच की भी होगी घोषणा

कपिल देव ने झटके है वेस्ट इंडीज के सबसे ज्यादा विकेट

भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। उन्होंने IND vs WI 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं। रवींद्र जडेजा ने 29 मैचों में 41 विकेट, अनिल कुंबले ने 26 मैचों में 41 विकेट और मोहम्मद शमी ने 18 मुकाबलों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं।

Wimbledon 2023: जोकोविच ने की नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ फेडरर से पीछे

IND vs WI वनडे में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय 

कपिल देव: 43 विकेट

रवींद्र जडेजा: 41 विकेट

अनिल कुंबले: 41 विकेट

मोहम्मद शमी: 37 विकेट

हरभजन सिंह: 33 विकेट

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में ओमान की लगातार दूसरी हार, नीदरलैंड ने 74 रन से हराया

टीम इंडिया को जिताए कई मैच

रवींद्र जडेजा भारत के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में हिट हैं। वनडे क्रिकेट में वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। मिडिल ओवर्स में जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है। वह जडेजा का नंबर घुमा देते हैं। जडेजा भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2015 और वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से 174 वनडे मैचों में 191 विकेट चटकाए हैं और 2526 रन भी बनाए हैं। अब आगामी IND vs WI दौरे में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here