IND vs WI: भारत-इंडीज के बीच चौथा टी20 आज, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

0
463
IND vs WI 4th T20 between India and West Indies, this could be Team India's playing XI
Advertisement

फ्लोरिडा। IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही टी20 मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच आज यहां के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज को पैक करना चाहेगी। वहीं वेंस्टइंडीज का पूरा जोर रहेगा कि सीरीज को वापस 2-2 की बराबरी पर लाया जाए। इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान रोहित शर्मा फिट हो गए हैं और आज के मैच में वो एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।

IND vs WI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर सकती है टीम

मौसम, पिच में दबलाव के कारण मैच की परिस्थितियां दोनों ही टीमों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। पिच से शुरूआत दौर में गेंदबाजों के लिए टर्न और स्विंग हो सकती है। लेकिन बाद में पिच और धीमी हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी का निर्णय ले सकती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है। यही कारण है कि आज के मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है।

SA vs IRE : South Africa ने 2-0 से जीती सीरीज, आयरलैंड को 44 रन से दी शिकस्त

IND vs WI: कैसे हैं पिच के मिजाज

फ्लोरिडा। के इस मैदान की पिच आमतौर पर धीमी रहती है और स्पिनर्स को यहां टर्न और स्विंग मिलती है। ऐसे में दोनों टीमों में स्पिनर्स को जगह मिलना तय है। मैच आगे बढ़ने पर पिच और धीमी होने की उम्मीद है। ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 में से 9 मुकाबले इस मैदान पर जीते हैं। फ्लोरिडा में शनिवार, यानी 6 अगस्त को तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। 89 फीसदी ह्यूमिडिटी के साथ 50 फीसदी बारिश होने की संभावना है। वहीं रविवार यानी 7 अगस्त को फिर से तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। बारिश की 70 फीसदी संभावना है।

CWG 2022 Day 9: कुश्ती, क्रिकेट, बैडमिंटन में आज होंगे धमाके, ये है 9वें दिन भारत का शेड्यूल

IND vs WI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here