IND vs WI : इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज से जीती टी20 सीरीज, तीसरे मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश

0
249
IND vs WI
Advertisement

मुंबई। IND vs WI : भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 157 रन ही बना सकी। ऋचा घोष ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने 3 मैच की IND vs WI सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला और वेस्टइंडीज ने दूसरा टी-20 जीता था। स्मृति मंधाना ने सीरीज के तीनों टी-20 में फिफ्टी लगाई। दोनों देशों के बीच अब 22 दिसंबर से राजकोट में वनडे सीरीज शुरू होगी।

WTC Final के लिए टीम इंडिया को चाहिए 2 जीत, दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया को राहत

मंधाना की तीसरे मैच में तीसरी फिफ्टी

IND vs WI सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम की शुरूआत खराब रही। भारत ने पहले ही ओवर में उमा छेत्री का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी को संभाली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई। जेमिमा 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ 44 रन की साझेदारी की। मंधाना 47 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनकी सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी रहीं, उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थीं।

ऋचा घोष ने रचा इतिहास

मंधाना के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 21 बॉल पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। IND vs WI सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऋचा ने 18 गेंदों पर फिफ्टी लगाई, जो टी-20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड है। ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफिल्ड भी 18-18 गेंद पर अर्धशतक लगा चुकी हैं। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।

भारत का सर्वाधिक स्कोर

टीम इंडिया के लिए राघवी बिष्ट 31 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनके सामने सजीवन साजना ने आखिरी बॉल पर चौका लगाया और भारत का स्कोर 217 रन तक पहुंचा दिया। यह टी-20 में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने इसी साल एशिया कप (Asia Cup) में यूएई के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

भारतीय विमेंस टीम ने IND vs WI सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 195 रन बनाए थे, जो टीम का चौथा हाईएस्ट स्कोर है। विमेंस टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के नाम है, टीम ने 2023 में चीली के खिलाफ 427 रन बनाए थे। टॉप-8 टीमों में इंग्लैंड विमेंस टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में 250 रन का रिकॉर्ड बना चुकी है।

Ashwin के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी, रोहित को पहले ही बता दिया था

बड़ी साझेदारी को तरसी वेस्टइंडीज

218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम ने संभलकर शुरुआत की। किआना जोसेफ 11 रन बनाकर आउट हुईं। फिर हैली मैथ्यूज ने 22 और डिएंड्रा डॉटिन ने 25 रन की पारी खेली। शेमाइन कैम्पबेल 17 ही रन बना सकीं। शिनेले हेनरी ने 43 रन की पारी खेली, वह एक एंड पर टिकी रहीं, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर कोई साथ नहीं मिला। नेरिसा क्राफ्टन 9, आलियाह एलिन 6, शाबिका गजनबी 3, जायदा जेम्स 7, एफी फ्लेचर 5 और करिश्मा रामहरक 3 रन बनाकर आउट हुईं। टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

भारत के लिए राधा यादव ने 4 विकेट लिए। रेणुका सिंह ठाकुर, सजीवन साजना, तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। साइमा ठाकोर कोई विकेट नहीं ले सकीं।