IND vs WI 3rd T20: सूर्यकुमार के दम पर जीता भारत, वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया

0
356
IND vs WI 3rd T20 India beat west indies by 7 wickets, Suryakumar became man of the match
Advertisement

सेंट किट्स। IND vs WI: सूर्यकुमार यादव के धुआधार 76 रनों की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत से अब 5 मैचों की IND vs WI सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया है। वेस्ट इंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम के लिए कायल मेयर्स ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।

इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।

इंडीज की धीमी शुरूआत पड़ी भारी

IND vs WI तीसरे टी20 में हार के पीछे वेस्ट इंडीज की धीमी बल्लेबाजी भी अहम कारण रही। इंडीज ने 20 ओवर्स में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें से 56 रन तो आखिरी 5 ओवर्स में बनाए। 15 ओवर्स की समाप्ति तक इंडीज ने अपने खाते में सिर्फ 108 रन जोड़े थे। काइल मेयर्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 73 रन निकले। वहीं, रोवमन पॉवेल ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। वहीं, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।

 CWG 2022: भारतीय पुरुष टीम ने टेबल टेनिस में जीता गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर को सिल्वर

IND vs WI: हार्दिक के टी20 में 50 विकेट

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टी20 इंटरनेशल मैचों में 50 टी20 विकेट भी पूरे कर लिए। ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर हार्दिक ने ये उपलब्धि हांसिल की। वे टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। रवींद्र जडेजा तीसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आराम दिया गया था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here