IND vs WI: सीरीज जीत कर बदला पूरा करने उतरेगी टीम इंडिया, आज होगी सबसे मजबूत प्लेइंग XI

0
128
IND vs WI 3rd odi today, team india eyeing for series win, live updates and records, know the possible playing xi

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर उसके दांव खुद ही उल्टे पड़ गए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे वनडे से रेस्ट लिया था, वहीं संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। यह दोनों खिलाड़ी ही विफल साबित हुए थे। इसके बाद तीसरे और निर्णायक वनडे में अब जब सीरीज दांव पर लगी है तो रोहित और विराट की वापसी तय मानी जा रही है। वहीं सवाल अब यह खड़ा हो रहा है कि इस मुकाबले से कौन बाहर होगा? संजू सैमसन को एक ही मैच में मौका मिला है, सूर्यकुमार यादव दोनों मैचों में कमाल नहीं कर पाए लेकिन राहुल द्रविड़ ने उन्हें लगातार मौके देने की बात कही थी।

RPL: IPL की तर्ज पर आायोजित होगी राजस्थान प्रीमियर लीग, 19 अगस्त से आगाज

संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस बरकरार

उधर ईशान किशन ने लगातार IND vs WI दोनों वनडे मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाए हैं। शुभमन गिल को फॉर्म की तलाश है। ऐसे में तीसरे मुकाबले के लिए अगर देखा जाए तो टीम इंडिया में दो बदलाव तो तय माने जा रहे हैं रोहित और विराट के रूप में। ईशान ने दोनों मैचों में खुद को साबित किया है और वह आगे टी20 सीरीज का हिस्सा भी हैं। उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए संजू सैमसन को इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है। या फिर अगर ईशान खेलते हैं तो सैमसन व अक्षर की जगह रोहित और विराट की टीम में वापसी होगी। जबकि सूर्या और गिल का हर हाल में खेलना तय माना जा सकता है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि इन दोनों खिलाडिय़ों को एक और मौका मिले अपनी लय वापस पाने के लिए।

Australia Open आज से, सिंधु को लय की तलाश; प्रणय और लक्ष्य से खिताब की आस

10 साल बाद वनडे टीम में लौट सकते है उनादकट

इसके अलावा उमरान मलिक ने शुरुआती दोनों मैचों में निराश किया है। यानी उनकी जगह जयदेव उनादकट की एंट्री हो सकती है जो 10 साल से वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। उनको मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो राइट आर्म पेसर का साथ मिल सकता है। IND vs WI पिछले दोनों मैचों में नई गेंद संभालने वाले हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका में नजर आएंगे। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा स्पिन की बागडोर संभाल सकते हैं। यानी युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने किया टी20 टीम का ऐलान, निकोलस पूरन की धमाकेदार वापसी

IND vs WI तीसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here