IND vs WI 3rd ODI: आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी Team India, 39 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

0
377
IND vs WI 3rd ODI Team India to clean sweep today, a chance to repeat history after 39 years latest sports news in hindi
Pic Credit: @windiescricket

नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रहे तीसरे वन-डे मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से सीरीज कब्जाने को तैयार है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले ही 2-0 से सीरीज जीत ली है। लगातार 12 वन-डे सीरीज हराकर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी भारतीय टीम इस समस शानदार लय में खेलती नजर आ रही है। हालांकि, भारतीय टीम ने 39 साल में कभी वेस्टइंडीज को सीरीज को क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में भारत के पास 39 साल में पहली बार इतिहास रचने का मौका है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले को शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

Commonwealth Games Badminton: पीवी सिंधू की नजरें पहले पदक पर, जानें भारत का पूरा शेड्यूल

पहले मैच में सिराज तो दूसरे में अक्षर ने पलटी बाजी

Team India और वेस्टइंडीज के बीच हुए पिछले 2 वन-डे मैचों में विजेता का फैसला पारी के आखिरी ओवर में ही आया है। दोनों टीमों ने इस सीरीज में अपनी पूरी जान लगाकर मैच जीतने की कोशिश की है। पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में 15 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने भी पारी के आखिरी ओवर तक डटकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Commonwealth Games: सबसे हॉट है IND vs PAK T20 मुकाबला, जानें Team India का पूरा शेड्यूल

खेल में बारिश बन सकती है बाधा

पोर्ट ऑफ स्पेेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि, बारिश मैच में थोड़ी देर के लिए खलल डाल सकती हैं। लेकिन, इतना भी नहीं कि कोई नतीजा ही ना निकले। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही इस पिच पर पिछले दोनों मैचों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऐसे में बारिश के कारण इस स्थिति में परिवर्तन भी आ सकता है।

Breaking News: Neeraj Chopra चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

Team India और वेस्टइंडीज की टीम इस तीसरे वन-डे मैच में अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम इस मैच में तेज गेंदबाज अवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को वापिस टीम में ले सकती हैं। क्योंकि, पिछले मुकाबले में अवेश खान काफी महेंगे साबित हुए थे। वहीं, वेस्टइंडीज इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को वापसी का मौका दे सकती है। Team India के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में खिलाया जा सकता है।

Commonwealth Games: बर्मिंघम पहुंची Team India, 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच

संभावित प्लेइंग इलेवन

Team India- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here