IND vs WI 3rd ODI Live: वेस्ट इंडीज को मिला 352 रन का लक्ष्य; शुभमन, ईशान, सैमसन और पंड्या ने जड़े अर्धशतक

0
136
IND vs WI 3rd ODI Live West Indies got the target of 352 runs; Shubman, Ishaan, Samson and Pandya scored half-centuries latest sports news in hindi
Pic Credit: @BCCI

त्रिनिदाद। IND vs WI के तीसरे वन-डे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए है। तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के लिए शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, विराट कोहली की जगर नंबर-3 पर खेलने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 8 रन बनाकर सस्ते में अपनी विकेट गवां दी।

RPL: IPL की तर्ज पर आायोजित होगी राजस्थान प्रीमियर लीग, 19 अगस्त से आगाज

भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रहार

IND vs WI मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 118 गेंदों में 143 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। ईशान ने 64 गेंदों में 77 रन तथा शुभमन ने 92 गेंदों में सर्वाधिक 85 रन बनाए। वहीं, नंबर-4 पर पहली बार बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छा फिनिश दिया। वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट लिए।

Australia Open आज से, सिंधु को लय की तलाश; प्रणय और लक्ष्य से खिताब की आस

भारतीय टीम में आज ऋतुराज गायकवाड़ को उमरान मलिक और जयदेव उनाडकट को अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्ट इंडीज की टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दोनों टीमों के बीच अब कुल 141 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 71 मैच तथा वेस्ट इंडीज ने 64 मैचों में जीत हासिल की है।

Ashes 2023: एक बार फिर विवादों में फंसे Ben Stokes, स्मिथ का कैच छोड़कर लिया रिव्यू

10 साल बाद वनडे टीम में लौटे उनादकट

उमरान मलिक ने IND vs WI के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय प्रशंसकों को काफी निराश किया है। जिसकी वजय से आज टीम में जयदेव उनादकट की एंट्री हो गई है। उनाडकट ने 10 साल से वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला हैं। उन्हें आज मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो राइट आर्म पेसर का साथ मिलेगा। पिछले दोनों मैचों में नई गेंद संभालने वाले हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका में नजर आएंगे। आज के निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के हाथ एक बार फिर स्पिन की बागडोर आई हैं।

RPL: IPL की तर्ज पर आायोजित होगी राजस्थान प्रीमियर लीग, 19 अगस्त से आगाज

IND vs WI में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: इशान किशन(विकेटकीपर), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग-11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप(विकेटकीपर-कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here