Ind vs WI 3rd ODI Live: भारत की शानदार शुरुआत, वेस्टइंडीज ने 25 रन पर गंवाए 3 विकेट

0
249

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI ) के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 266 रनों का टारगेट रखा है। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत को मिली दूसरी सफलता 

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शाई होप (5) को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग (14) को दीपक चाहर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद चाहर ने शमर ब्रूक्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा।

265 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया 265 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे। ऋषभ पंत ने भी 56 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 4, अलज़ारी जोसफ और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट लिए।

श्रेयस और पंत ने संभाली पारी 

तीन विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारत की पारी संभाली। दोनों के बीच 124 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को फिर मैच में ला खड़ा किया। वनडे में अय्यर का 9वां और पंत ने 5वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद पंत 56 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

भारत को चौथे ओवर में दो झटके लगे। अलज़ारी जोसफ ने रोहित शर्मा (13) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने। उनका विकेट भी अलज़ारी जोसफ के खाते में आया। इसके बाद शिखर धवन (10) को ओडियन स्मिथ ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट किया। ऋषभ पंत (56) हेडन वाल्श की गेंद पर शाइ होप को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार यादव (6) को फेबियन ऐलन ने आउट किया। श्रेयस अय्यर(80) हेडन वाल्श की गेंद पर कैच आउट हुए। दीपक चाहर (38) को जेसन होल्डर ने आउट कर पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव (5) जेसन होल्डर की गेंद पर शाइ होप को कैच थमा बैठे

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

पारी में 8 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (215) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित से आगे क्रिस गेल (316) और राहुल द्रविड़ (342) के नाम आते हैं।

IPL Auction 2022 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

टीम इंडिया में चार बदलाव

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। केएल राहुल की जगह शिखर धवन, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है। वहीं, शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को चुना गया है। WI के लिए कीरोन पोलार्ड अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं और उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Pro Kabaddi League : पटना पायरेट्स ने पुणेरी पलटन को रौंदा

लाज बचाने उतरेगी वेस्टइंडीज  

इस मैच में जीत दर्ज करके रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मेहमान का क्लीन स्विप करना चाहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करके 2-0 की अपराजेय बढ़त वेस्टइंडीज पर बना रखी है। वहीं कैरेबियाई टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी।

Table Tennis: भारतीय खिलाड़ी साथियान का फ्रेंच क्लब के साथ करार

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

Ind vs WI  के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 21 वनडे सीरीज खेली गई हैं और एक बार भी भारत WI के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका। हालांकि, वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 बार 50 ओवर फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया है। तीसरे वनडे के दौरान रोहित एंड कंपनी के पास आखिरी मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का मौका रहेगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, हैडन वाल्श, फैबियन एलन, ओडीयन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here