IND vs WI: भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया

0
94
IND vs WI 3rd odi, india beat west indies by 200 runs to grab the series, all round performance of Indian players

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मुकाबले में 200 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 151 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के लिए तीन स्टार खिलाडिय़ों ने कमाल का खेल दिखाया।

भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने IND vs WI तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स ने टीम इंडिया को 143 रनों की मजबूत शुरुआत की। ईशान 77 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8 रन बना सके। ईशान और ऋतुराज के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह अपने शतक से 15 रनों से चूक गए। उन्होंने 85 रन बनाए। संजू सैमसन ने 51 रनों का योगदान दिया।

Asian Games 2023: अंडर-23 भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, छेत्री संभाल सकते हैं टीम की कमान

कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार ने खेली ताबड़़तोड़ पारी

अंत में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्या ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं, कप्तान हार्दिक ने 52 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 लंबे छक्के लगाए। ईशान किशन और शुभमन गिल की बेहतरीन पारियों की मदद से ही टीम इंडिया पहाड़ जैसा स्कोर बना पाई। IND vs WI तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोडऩे में नाकाम रहा। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। वहीं, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कैरियाह ने 1-1 विकेट हासिल किए।

IND vs WI 3rd ODI Live: वेस्ट इंडीज को मिला 352 रन का लक्ष्य; शुभमन, ईशान, सैमसन और पंड्या ने जड़े अर्धशतक

गेंदबाजों ने किया वेस्टइंडीज को बेदम

IND vs WI तीसरे वनडे में बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ओपनर ब्रेंडन किंग पहले ओवर में ही मुकेश कुमार की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर मुकेश के दूसरे ओवर में काइल मेयर्स भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मुकेश ने शाई होप को भी आउट किया वह चार बनाकर आउट हुए। मुकेश ने अपने 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। अंत में अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती ने जरूर कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जोसेफ ने 26 रन और मोती ने 39 रनों की पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट और जयदेव उनादकट के खाते में 1 विकेट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here