IND vs WI दूसरा टेस्ट थोड़ी देर में, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया; प्लेइंग XI में बदलाव तय

387
IND vs WI 2nd test starting today, weather contition, pitch report, possible playing xi, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI: अहमदाबाद से शुरू हुआ सफर अब देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी दूसरी सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरने जा रही है। अहमदाबाद में सिर्फ करीब तीन दिन (ढाई दिन) के अंदर ही कप्तान शुभमन गिल की टीम ने उम्मीदों के मुताबिक एक पारी के अंतर से वेस्टइंडीज का खेल खत्म कर दिया था। राजधानी में ये कहानी बदलेगी, इसकी आशंका कम ही है। हालांकि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी करेगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना मुफीद

दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों में काफी बारिश हुई, जिससे यहां का मौसम अचानक ही ठंडा हो गया है। हालांकि आज IND vs WI मैच के पहले दिन बारिश का अनुमान नहीं है और तापमान भी सुबह 9 बजे के बाद शाम साढ़े 4 बजे तक करीब 25 से 29 डिग्री के बीच रहेगा। यानि टेस्ट मैच के लिए एकदम बेहतरीन मौसम। सुबह के वक्त यहां पर थोड़ी हवा भी चलने की उम्मीद है और ऐसे में यहां सुबह के वक्त तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय है। मगर इसके बावजूद दिल्ली में पहले बैटिंग करना ही बेहतर विकल्प होगा।

ICC Women’s WC: भारत की हार से अंकतालिका में टॉप 4 के लिए होड़, नेट रन रेट पर फंसेगा पेंच

38 सालों से टीम इंडिया का अभेद किला है कोटला

अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में फैंस की संख्या पहले टेस्ट मैच से ज्यादा रहने की उम्मीद है। IND vs WI ये मुकाबला अपने आप में खास होगा क्योंकि इस मैदान पर पिछले लगभग 38 साल से टीम इंडिया हारी नहीं है। इस दौरान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम हो गया हो लेकिन आज भी ये मैदान अपने बगल में स्थिल कोटला किला की तरह टीम इंडिया के लिए भी अभेद किला बन चुका है। 1987 में टीम इंडिया को यहां आखिरी हार मिली थी। उसके बाद से भारत ने यहां 13 टेस्ट खेले और 11 जीते, जबकि 2 ड्रॉ रहे। संयोग से पिछली हार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आई थी।

Rashid Khan ने रचा इतिहास, पूरे किए 200 वनडे विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है एंट्री

IND vs WI: टीम सलेक्शन में फिर दोहराई पुरानी गलतियां, 3 बड़ी चूक कर गए सलेक्टर्स

IND vs WI दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। विशेषकर नजरें बुमराह पर होंगी। बुमराह ने पहला टेस्ट मैच खेला था, जो 3 दिन के अंदर खत्म हो गया था। ऐसे में 5 दिन का आराम तो उन्हें मिल गया है। फिर भी संभावना है कि उन्हें यहां आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो प्रसिद्ध कृष्णा को यहां मौका मिल सकता है। वैसे भी दिल्ली की पिच स्पिनर्स की मददगार रही है। ये अलग बात है कि इस बार पिच के बल्लेबाजों के लिए भी अच्छा होने की उम्मीद है और ऐसे में विंडीज बल्लेबाजों के पास क्रीज पर टिके रहने का मौका हो सकता है।

Smriti Mandhana ने रचा नया इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन

IND vs WI दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Share this…